IND vs ENG T20 Series: नीतीश रेड्डी चोटिल, इस खिलाड़ी की भारतीय टीम में एंट्री तय

IND vs ENG T20 Series: नीतीश रेड्डी चोटिल, इस खिलाड़ी की भारतीय टीम में एंट्री तय

T20 Series: रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवम दुबे को नीतीश कुमार रेड्डी की चोट को देखते हुए भारतीय टी-20 टीम में जगह दी गई है। 

IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के शेष मैचों के लिए भारतीय टीम में ऑलराउंडर शिवम दुबे को शामिल किया जाएगा। राजकोट में खेले जाने वाले सीरीज तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शिवम दुबे के भारतीय टीम से जुड़ने की संभावना है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 में टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे शिवम दुबे को नीतीश कुमार रेड्डी की चोट को देखते हुए टीम में जगह दी गई है। नीतीश रेड्डी पहले मैच में चोटिल हुए थे। वह अभी तक चोट से उबर नहीं पाए हैं। करीब चार सप्ताह के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं।

वहीं, भारतीय टीम में शामिल शिवम दुबे का घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में हालिया प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। मुंबई के लिए शिवम दुबे का सबसे हालिया प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबला था, जहां उन्होंने दोनों पारियों में शून्य रन बनाए। इसके चलते मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- ICC ने चुनीं 2024 की महिला T20i टीम ऑफ द ईयर, तीन भारतीयों को मिली जगह

पीठ की चोट के कारण शिवम दुबे रणजी ट्रॉफी के शुरुआती चरण में नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ( टी20 क्रिकेट) खेला, जहां उन्होंने 5 मैचों में 179.76 की औसत से 151 रन बनाए और 10 से कम की इकोनॉमी रेट से तीन विकेट लिए। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी मुंबई टीम की ओर से खेला था।

हालाकि नवंबर 2019 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद से शिवम दुबे का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए 33 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 134.93 की स्ट्राइक और 29.86 की औसत से कुल 448 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्द्धशतक शामिल हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 63 रन है।

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *