IND vs ENG: इस मैदान पर अबतक पांच अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से भारत ने चार में जीत दर्ज़ की है। वहीं एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
India vs England 3rd T20 Rajkot Pitch and Weather Report: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुक़ाबला कल यानि 28 जनवरी को खेला जाएगा। राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को जीत भारत सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगा। भारत पहला मैच कोलकाता में 7 विकेट से और दूसरा मैच चेन्नई में 2 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है। आइए जानते हैं राजकोट के मौसम को पिच का हाल।
कैसा है पिच का मिजाज?
राजकोट की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मुफीद मानी जाती है। यहां रन बनाना अब तक काफी आसान रहा है। दोनों पारियों में पिच से एक जैसा ही उछाल देखने को मिलता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 228/5 रन है। यह भारत ने श्रीलंका के खिलाफ जनवरी 2023 में बनाया था। वहीं सबसे छोटा स्कोर 87 रन है। यह दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने बनाया है।
निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े –
इस मैदान पर अबतक पांच अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से भारत ने चार में जीत दर्ज़ की है। वहीं एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने भारत को नवंबर 2017 में यहां 40 रनों से हराया था। भारत ने पहला टी20 मुकाबला साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वहीं यहां आखिरी मैच जनवरी 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था।
राजकोट के मौसम का हाल –
एक्यूवेदर के मुताबिक, 28 जनवरी को राजकोट में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। मैच शाम 7:00 बजे शुरू होगा। उस समय बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। इस मैदान पर ड्यू फेक्टर भी नहीं है।
Sports – Patrika | CMS
No tags for this post.