India vs Australia Sydney Test, Day 2 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं। पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर भारत ने 145 रनों की लीड हासिल कर ली है। फिलहाल वॉशिंगटन सुंदर छह और रवींद्र जडेजा आठ रन बनाकर क्रीज़ पर बने हुए हैं।
भारत को अगर यह मुक़ाबला जीतना है तो यहां से कम से कम 200 का आंकड़ा पार करना होगा। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी एक बार फिर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। पंत ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाते हुए 33 गेंद पर चार छक्के और छह चौके की मदद से 61 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने बतक चार विकेट झटके हैं।
भारत की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। राहुल 13 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें बोलैंड ने क्लीन बोल्ड किया। पांच रन के बाद जायसवाल को भी बोलैंड ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। जायसवाल ने मात्र 22 रन बनाए।
59 के अकोर पर तीसरा विकेट गिरा। विराट कोहली को एक बार फिर स्कॉट बोलैंड ने आउट किया। ऑफस्टंप के बाहर जाती गेंद गेंद को कोहली ने एक बार फिर छेड़ दिया और स्लिप पर खड़े स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे। 78 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। ब्यू वेबस्टर ने शुभमन गिल को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया। गिल 13 रन बना सके।
इसके बाद सिडनी में पंत का तूफान देखने को मिल रहा है। उन्होंने 29 गेंद में अर्धशतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक रहा। भारत को 124 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच दे बैठे। भारत को दूसरे दिन का आखिरी झटका नीतीश रेड्डी के रूप में लगा। उन्हें बोलैंड ने कमिंस के हाथों कैच कराया। बोलैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस और वेबस्टर को एक-एक झटके हैं।
इससे पहले भारत ने पलटवार करते हुये ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 181 रनों पर समेट कर चार रन की महत्वपूर्ण लीड हासिल की। भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाये थे। चायकाल से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त हो गयी। सीरीज में पहली बार खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने 42 रन देकर तीन विकेट चटकाये जबकि मो सिराज ने 51 रन खर्च कर तीन विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और नीतीश कुमार रेड्डी को दो दो विकेट मिले।
चार रन की लीड मिलने के बावजूद जसप्रीत बुमराह की फिटनेस ने भारत को चिंता में डाल दिया है। आज के सत्र की शुरुआत में सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद बुमराह मैदान से बाहर चले गए और बाद में उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल जाते देखा गया, जिससे बाकी मैच के लिए उनकी उपलब्धता संदेह में पड़ गई है।
भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दबाव के कारण संघर्ष की स्थिति में रहे। विशेषकर लंच के बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपनी स्विंग और रफ्तार से आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। बुमराह की गैर मौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा किया। पारी के 51वें ओवर में आखिरी खिलाड़ी स्कॉट बोलैंड को आउट करने में उनकी रफ्तार काबिल ए तारीफ थी। प्रसिद्ध कृष्णा और नीतीश कुमार रेड्डी ने भी अपनी धारदार गेंदबाजी से सबको आकर्षित किया। रेड्डी ने मिचेल स्टार्क को 1 रन पर और पैट कमिंस को 10 रन पर आउट किया। दोनों स्लिप में कैच आउट हुए।
विकेटों की झड़ी के बावजूद, नवोदित ब्यू वेबस्टर (57) और एलेक्स कैरी (21) ने मजबूत इरादों के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की। वेबस्टर ने अद्भुत संयम दिखाया और 105 गेंदों में पांच चौकों सहित 57 रन बनाए। उन्होने रेड्डी की गेंद पर शॉट लगा कर पहले ही टेस्ट मैच में पचास रन पूरे किये। दूसरी छोर पर कैरी ने कई आत्मविश्वास भरे स्ट्रोक खेले और दो बार ऑफ साइड से बाउंड्री लगाई।
इससे पहले, भारत ने खेल पर मजबूत पकड़ के साथ शुरुआत की थी। सुबह जसप्रित बुमरा ने मार्नस लाबुशेन को सिर्फ दो रन पर आउट कर पहली सफलता दिलाई थी। सिराज ने शानदार डबल स्ट्राइक के साथ सैम कोन्स्टास और ट्रैविस हेड दोनों को तुरंत आउट कर दिया।
No tags for this post.