जैसलमेर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज राज्य स्तरीय समारोह राजस्थान के जैसलमेर में हो रहा है। जैसलमेर मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर खुहड़ी के धोरों पर सीएम भजनलाल ने आज सैकड़ों लोगों के साथ योग किया। राज्य स्तरीय योग दिवस समारोह में जयपुर से आए योगा एक्सपर्ट ने अलग-अलग आसन का अभ्यास करवाया।
जैसलमेर स्थित रेगिस्तान के धोरों में योगाभ्यास शुरू होने से पहले लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन लाइव सुना। इसके बाद रेतीले धोरों में योगाभ्यास शुरू हुआ। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया। पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में आई महिलाओं ने भी योग दिवस आयोजन में भाग लिया।
खुहड़ी में योग कार्यकम के पीछे सरकार की मंशा
योग कार्यक्रम खुहड़ी की ब्रांडिंग और पर्यटन विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। राज्य सरकार की मंशा है कि सम की तरह खुहड़ी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सैलानियों के लिए पसंदीदा गंतव्य बने। ऐसे में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की यात्रा से अभियान को नई ऊर्जा मिलेगी। गौरतलब है कि खुहड़ी, जैसलमेर मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित है और यहां के धोरों की लहरदार बनावट सम से कम नहीं, लेकिन अब तक यह इलाका पर्यटन मानचित्र पर पीछे रहा।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने गड़ीसर सरोवर में की जल पूजा
तो मिलेगा पर्यटन में नया विकल्प
पर्यटन व्यवसायी हरिसिंह मानते हैं कि सम में पर्यटन सीजन के दौरान भीड़ बेकाबू हो जाती है। यदि खुहड़ी को एक व्यवस्थित विकल्प के रूप में विकसित किया गया तो सैलानियों का दबाव संतुलित होगा और उन्हें नया अनुभव भी मिलेगा। खुहड़ी तक पहुंच भी सम जितनी ही आसान है।
यह भी पढ़ें: योग को कॅरियर बनाने वाले जयपुर के ‘योग गुरु’, पहले खुद का भगाया रोग, अब दुनिया को बना रहे निरोग
No tags for this post.