देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर हीरो मोटोकॉर्प प्रति शेयर 65 रुपए का डिविडेंड यानी लाभांश देगी। कंपनी ने यह जानकारी मंगलवार (13 मई) को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों के साथ दी। हीरो ने बताया जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 1,081 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा ( स्टैंड अलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 6.39% बढ़ा है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹1,016 करोड़ रुपए था। हीरो मोटोकॉर्प की टोटल इनकम 5% बढ़ी चौथी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प की टोटल इनकम सालाना आधार पर 4.77% बढ़कर 10,162 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 9,699 करोड़ रुपए रही थी। उम्मीद के मुताबिक हैं कंपनी के नतीजे बाजार के जानकारों को उम्मीद थी कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा करीब 1100 करोड़ रुपए होगा। इस हिसाब से देखा जाए तो कंपनी ने मार्केट विश्लेषकों की उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म किया है। इसका पॉजिटिव असर कंपनी के शेयरों पर आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है। स्टैंड अलोन नतीजों का मतलब केवल सेगमेंट का प्रदर्शन कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंड अलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंड अलोन में केवल एक यूनिट या सेगमेंट का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस दिखाया जाता है। जबकि, कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी का डेटा जारी होता है। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर का परफॉर्मेंस कैसा है? हीरो मोटोकॉर्प का शेयर आज 1.70% की तेजी के साथ 4,053 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कंपनी का शेयर एक महीने में 6.54% चढ़ा है। जबकि, बीते 6 महीने में यह 10.33%, एक साल में 17.05% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 3.14% गिरा है। हीरो मोटोकॉर्प का मार्केट कैप 81,700 करोड़ रुपए है।
No tags for this post.चौथी तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प को ₹1,081 करोड़ का मुनाफा:कमाई 5% बढ़कर ₹10,162 करोड़ पहुंची, ₹65 प्रति शेयर डिविडेंड देगी कंपनी
