रील की सनक में युवक उड़ा रहे कानून की धज्जियां:मैनपुरी में बंदूक से फायर कर बनाई रील VIDEO, SP के निर्देशों का कोई असर नहीं

रील की सनक में युवक उड़ा रहे कानून की धज्जियां:मैनपुरी में बंदूक से फायर कर बनाई रील VIDEO, SP के निर्देशों का कोई असर नहीं

मैनपुरी में एक युवक द्वारा दोनाली बंदूक से फायरिंग कर रील बनाने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना बेवर थाना क्षेत्र के नगला घनी गांव की बताई जा रही है, जिसमें सूरज ठाकुर नामक युवक पर फायरिंग करने का आरोप है। वायरल वीडियो में युवक खुलेआम हथियार लहराता और उससे फायर करता दिख रहा है। सूत्रों के अनुसार, पिछले 15 दिनों में मैनपुरी जिले में ऐसे आधा दर्जन से अधिक वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें युवक अवैध हथियारों के साथ फायरिंग करते या रील बनाते नजर आए हैं। इन मामलों में पुलिस ने कुछ कार्रवाई भी की है, लेकिन लगातार सामने आ रहे ऐसे वीडियो कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। मैनपुरी के एसपी गणेश प्रसाद साहा पहले ही असलाहों के साथ रील बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं। एसपी के सख्त निर्देशों के बावजूद इस तरह के वीडियो का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया पर लोग पुलिस के अवैध हथियारों पर रोक और सख्त कार्रवाई के दावों पर सवाल उठा रहे हैं। फिलहाल, मैनपुरी पुलिस इस नए वायरल वीडियो पर क्या कार्रवाई करती है, यह देखना बाकी है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *