जयपुर में ‘हरियाळो राजस्थान’ अभियान का आगाज, धरती मां को ओढ़ाया हरियाली का आंचल, मौके पर गूंजे पर्यावरण संरक्षण के नारे

जयपुर में ‘हरियाळो राजस्थान’ अभियान का आगाज, धरती मां को ओढ़ाया हरियाली का आंचल, मौके पर गूंजे पर्यावरण संरक्षण के नारे

सुहाने मौसम के बीच शनिवार को राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में ‘आज का पौधा, कल की छाया’, ‘ग्रीन सिटी, क्लीन सिटी’ और ‘पेड़ लगाओ जीवन बचाओ’ जैसे नारों से गूंज उठा। इसी के साथ राजस्थान पत्रिका के इस सीजन के ‘हरियाळो राजस्थान’ अभियान का आगाज हुआ। विश्वकर्मा रिक्रिएशन क्लब के सहयोग से हुए कार्यक्रम में सैकड़ों विद्यार्थियों समेत विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए।

इस बार ‘ग्रीन जयपुर’ थीम पर हुए कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई। आरएसएस के प्रांत पर्यावरण संयोजक अशोक शर्मा समेत अन्य ने पेड़ों में देवताओं का वास बताया। क्लब परिसर में चारों ओर पीपल, बरगद, आंवला, बेल, आक, गूलर और शमी जैसे विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। मौके पर ही क्लब प्रबंधन की ओर से पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी ली गई।

hariyalo rajasthan
पौधरोपण करतीं हैरिटेज नगर निगम की महापौर कुसुम यादव- फोटो पत्रिका

पत्रिका का उठाया बीड़ा काबिले तारीफ

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुईं हैरिटेज नगर निगम की महापौर कुसुम यादव ने कहा कि पत्रिका के ‘हरियाळो राजस्थान’ के तहत शहर को हराभरा करने के लिए जो बीड़ा उठाया गया है वह काबिले तारीफ है। महापौर ने इस मौके पर खुद भी पौधरोपण भी किया। प्लांटेशन बोर्ड के चेयरमैन सर्वेश्वर प्रसाद शर्मा ने कहा कि जयपुर को ग्रीन सिटी बनाने की दिशा में आगामी दिनों में लाखों पौधे लगाए जाएंगे, ताकि जयपुर की धरती ठंडी हो सके।

क्लब महासचिव दीपक अग्रवाल ने कहा कि पत्रिका की इस मुहिम के तहत लगाए गए सभी पौधों की देखरेख क्लब प्रबंधन की ओर से प्रतिदिन की जाएगी। इस दौरान क्लब के कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, तालकटोरा एवं कदम्ब कुंड विकास समिति के अध्यक्ष मनीष सोनी, विक्रम सिंह तंवर, टीम मित्राय के विनीत शर्मा, निगम चेयरमैन मिनाक्षी शर्मा, पार्षद दिनेश कांवट, शंकरलाल जोशी समेत अन्य मौजूद रहे।

यह वीडियो भी देखें

‘उम्मीदों की जड़े… बच्चों ने दिल से लगाए पौधे’

पौधरोपण का यह नजारा देखने लायक था। बच्चों के हाथों में गमले, मिट्टी में उंगलियां, और आंखों में भविष्य के सपने… कार्यक्रम के दौरान जब स्कूली बच्चों ने पौधे लगाए, तो ऐसा लग रहा था मानो यह सिर्फ हरियाली नहीं, बच्चे उम्मीदों को बो रहे हों। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक शपथ ली कि हम हर पेड़ को परिवार का सदस्य मानेंगे, उसे बड़ा करने में अपनी भूमिका निभाएंगे। इस दौरान टीम 10 के सुरेश अग्रवाल ने पौधों की रक्षा के लिए मौके पर ही ट्री गार्ड बनाना सिखाया।

hariyalo rajasthan

इन स्कूलों ने भी लिया पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में हिस्सा

इस दौरान लोटस इंटरनेश्नल स्कूल के विद्या​र्थी निदेशक श्रवण कुमार चौधरी के नेतृत्व में, एनके पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी डॉ. नेमीचंद लुनायच के नेतृत्व में, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, मुरलीपुरा के विद्यार्थी प्रिंसिपल भवानी शंकर के नेतृत्व में और जमना विद्यापीठ स्कूल के विद्यार्थी विक्रम सिंह गजराज के नेतृत्व में प्रर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम का हिस्सा बने।

यहां देखें कार्यक्रम का सभी तस्वीरें

hariyalo rajasthan
hariyalo rajasthan
hariyalo rajasthan
hariyalo rajasthan
hariyalo rajasthan
hariyalo rajasthan
hariyalo rajasthan
hariyalo rajasthan
hariyalo rajasthan
hariyalo rajasthan
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *