बीते चार दिनों से लगातार हो रही बारिश थम जरूर गई है पर प्रदेश की बरसाती नदियां अब भी उफान मार रही हैं। इसका खामियाजा आमजन को उठाना पड़ रहा है। हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच एक युवक बड़की नदी में बह गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनपुरा गांव निवासी 30 वर्षीय युवक पवन राणा किसी काम से बड़की नदी के किनारे गया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक नदी में तेज बहाव आ गया, जिसमें पवन राणा बह गया। जब तक लोग समझ पाते तब तक देखते ही देखते युवक आंखों से ओझल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। लोकल स्तर पर चला तलाशी अभियान स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बड़कागांव थाना प्रभारी नामधारी कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पानी में बने युवक की तलाश स्थानीय स्तर पर शुरू की। इस दौरान घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए थे। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य आपदा राहत बल (SDRF) को भी सूचित कर दिया है। SDRF की टीम काम कर रही है। युवक की तलाश जारी है। अबतक नहीं मिल सका कोई सुराग थाना प्रभारी नामधारी कुमार ने बताया कि अब तक पवन राणा का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन खोजबीन लगातार की जा रही है। जल्द सफलता मिलने की उम्मीद है। इधर प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे उफनती नदियों और नालों से दूर रहें। सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें। फिलहाल, पवन राणा की खोज में SDRF और पुलिस की टीमें लगी हुई हैं और पूरे गांव की निगाहें नदी के बहाव पर टिकी हुई हैं। बीते चार दिनों से लगातार हो रही बारिश थम जरूर गई है पर प्रदेश की बरसाती नदियां अब भी उफान मार रही हैं। इसका खामियाजा आमजन को उठाना पड़ रहा है। हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच एक युवक बड़की नदी में बह गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनपुरा गांव निवासी 30 वर्षीय युवक पवन राणा किसी काम से बड़की नदी के किनारे गया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक नदी में तेज बहाव आ गया, जिसमें पवन राणा बह गया। जब तक लोग समझ पाते तब तक देखते ही देखते युवक आंखों से ओझल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। लोकल स्तर पर चला तलाशी अभियान स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बड़कागांव थाना प्रभारी नामधारी कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पानी में बने युवक की तलाश स्थानीय स्तर पर शुरू की। इस दौरान घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए थे। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य आपदा राहत बल (SDRF) को भी सूचित कर दिया है। SDRF की टीम काम कर रही है। युवक की तलाश जारी है। अबतक नहीं मिल सका कोई सुराग थाना प्रभारी नामधारी कुमार ने बताया कि अब तक पवन राणा का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन खोजबीन लगातार की जा रही है। जल्द सफलता मिलने की उम्मीद है। इधर प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे उफनती नदियों और नालों से दूर रहें। सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें। फिलहाल, पवन राणा की खोज में SDRF और पुलिस की टीमें लगी हुई हैं और पूरे गांव की निगाहें नदी के बहाव पर टिकी हुई हैं।
No tags for this post.