ENG vs IND: बुमराह-शमी की गैरमौजूदगी में मोहम्मद स‍िराज हो जाते हैं बेहद खतरनाक, देखें चौंकाने वाले आंकड़े

ENG vs IND: बुमराह-शमी की गैरमौजूदगी में मोहम्मद स‍िराज हो जाते हैं बेहद खतरनाक, देखें चौंकाने वाले आंकड़े

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय पेस अटैक थोड़ कमजोर नज़र आ रहा था। लेकिन अंकाड़ों पर नज़र डाली जाये तो जब -जब बुमराह टीम से बाहर हुए हैं, मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन उभर कर आया है। सिराज ने अब तक जसप्रीत बुमराह के साथ 23 टेस्ट मैच खेले हैं और इन मैचों में उनका गेंदबाजी औसत 33.82 रहा है। 

Mohammed Siraj, India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के लिए संकट मोचन बन कर उभरे हैं। सिराज ने मुश्किल वक़्त पर छह विकेट चटकाते हुए इंग्लैंड को दूसरी पारी में मात्र 407 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने इस मैच में पकड़ बना ली है।

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज बेहद खतरनाक

स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय पेस अटैक थोड़ कमजोर नज़र आ रहा था। लेकिन अंकाड़ों पर नज़र डाली जाये तो जब -जब बुमराह टीम से बाहर हुए हैं, मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन उभर कर आया है। सिराज ने अब तक जसप्रीत बुमराह के साथ 23 टेस्ट मैच खेले हैं और इन मैचों में उनका गेंदबाजी औसत 33.82 रहा है। लेकिन जब बुमराह टीम से बाहर रहे हैं, तब सिराज ने कमाल दिखाया है। बुमराह की गैरमौजूदगी में खेले गए 15 टेस्ट मैचों में सिराज का औसत 25.20 रहा है, जो उनके सामान्य प्रदर्शन से कहीं बेहतर है।

मोहम्मद शमी के बिना भी सिराज का शानदार प्रदर्शन

इसी तरह, मोहम्मद शमी के साथ सिराज ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं, और इनमें उनका औसत 34.96 रहा और जब बुमराह और शमी दोनों के साथ खेल, ऐसे 6 टेस्ट मैचों में उनका औसत 33.05 रहा है। लेकिन जब बुमराह और शमी दोनों ही टीम का हिस्सा नहीं होते तब सिराज का 12 टेस्ट मैचों में 22.27 का औसत है, यह उनके टेस्ट करियर का सबसे शानदार आंकड़ा है।

विदेश में सिराज के आंकड़े

विदेश में सिराज के आंकड़े देखें तो बुमराह के साथ उन्होंने 32 पारियों में गेंदबाजी की है और इस दौरान उन्होंने 32.4 की औसत से 59 विकेट चटकाए हैं। वहीं, बुमराह के बिना उन्होंने विदेशी पिचों पर 13 पारियों में गेंदबाजी की और 23.3 की औसत से 30 विकेट चटकाए हैं।

एजबेस्टन टेस्ट का हाल –

भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में मात्र 407 रन पर ढेर कर दिया है। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे, इस आधार पर उन्हें 180 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने स्टंप्स तक एक विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 38 गेंदों में 28 और करुण नायर 18 गेंदों में सात रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को दूसरी पारी में पहला झटका जोश टंग ने दिया, जिन्होंने यशस्वी जायसवाल को 28 रन पर आउट किया। जायसवाल ने अपनी छोटी लेकिन आक्रामक पारी में 22 गेंदों में छह चौके लगाए और केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 51 रन की अहम साझेदारी निभाई।

​Sports – Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *