हिमाचल के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट:रातभर कई जगह भारी बारिश, अब तक फ्लैश फ्लड से 8, बादल फटने से 14 लोगों की मौत

हिमाचल के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट:रातभर कई जगह भारी बारिश, अब तक फ्लैश फ्लड से 8, बादल फटने से 14 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बीती रात से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज सुबह तक बहुत भारी बारिश का रेड-अलर्ट जारी कर रखा है। प्रदेश के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। यह चेतावनी किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में दी गई है। इनमें भारी बारिश के बाद जल भराव, लैंडस्लाइड, बाढ़, पेड़ गिरने की घटनाएं पेश आ सकती हैं। ऐसे में सावधानी जरूरी है। वहीं, 8 जुलाई को भी 4 जिले ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा और कांगड़ा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में यलो अलर्ट दिया गया है। 9 जुलाई को वेस्टर्न डिस्टरबेंस थोड़ा कमजोर पड़ेगा। इस दिन सभी जिलों में यलो अलर्ट दिया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सभी जिलों में DC द्वारा लोगों से सुरक्षित स्थान पर रहने और सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। मानसून सीजन में 78 लोगों की मौत हिमाचल में मानसून सीजन (20 जून से 6 जुलाई के बीच) के दौरान अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 1 की लैंडस्लाइड, 8 की फ्लैश फ्लड, 14 की बादल फटने, 8 की पानी में डूबने, 1 की आग, 2 की स्नेक बाइट, 4 की बिजली करंट लगने, 8 की ऊंचाई वाले स्थान से गिरने तथा 4 की अन्य कारणों से मौत हुई है। इस अवधि में 28 लोगों की जान सड़क दुर्घटनाओं में गई है। प्रदेश में 37 लोग लापता हैं। मंडी में अब तक 14 की मौत, 32 लापता 30 जून की रात की त्रासदी में अब तक 14 लोगों के शव बरामद हो पाए है, 32 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। इनकी तलाश में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। भारतीय सेना भी इस कार्य में जुट गई है। भारतीय सेना राहत एवं बचाव के अलावा राशन भी घर घर पहुंचाने में जुट गई है, क्योंकि सड़कें व रास्ते बह जाने से प्रभावित लोगों तक राशन पहुंचाना भी चुनौतीपूर्ण हो गया है।

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *