सुपौल में सोमवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह घटना वीरपुर-सिमराही मुख्य मार्ग की है। जहां भीमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीगंज के पास एक अज्ञात वाहन ने सिमराही से वीरपुर जा रहे बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृत युवक की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपट्टी वार्ड नंबर 1 निवासी प्रभु राम(28) के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रभु राम की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी और उनके तीन महीने का एक बच्चा भी है। घटना के समय वे लक्ष्मीनगर से अपने घर लौट रहे थे, जहां वे किसी मेहमान को छोड़ने गए थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रभु राम का सिर दो हिस्सों में बंटा हुआ मिला, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी भारी वाहन ने जोरदार टक्कर मारी है। मौके से शव को उठाकर डायल 112 वाहन से वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। सुपौल में सोमवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह घटना वीरपुर-सिमराही मुख्य मार्ग की है। जहां भीमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीगंज के पास एक अज्ञात वाहन ने सिमराही से वीरपुर जा रहे बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृत युवक की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपट्टी वार्ड नंबर 1 निवासी प्रभु राम(28) के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रभु राम की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी और उनके तीन महीने का एक बच्चा भी है। घटना के समय वे लक्ष्मीनगर से अपने घर लौट रहे थे, जहां वे किसी मेहमान को छोड़ने गए थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रभु राम का सिर दो हिस्सों में बंटा हुआ मिला, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी भारी वाहन ने जोरदार टक्कर मारी है। मौके से शव को उठाकर डायल 112 वाहन से वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।
No tags for this post.