सोनीपत में एक महिला के साथ लूटपाट की वारदात सामने आई है। तीन युवकों ने महिला से रास्ता पूछने के बहाने उसके कान से सोने का बाला तोड़ लिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रास्ता पूछने के बहाने की लूटपाट खरखौदा के गांव गढ़ी सिसाना की रहने वाली सरोज ने थाना खरखौदा में दी शिकायत में बताया कि 9 नवंबर 2025 की शाम करीब सात बजे वह अपने घर से घूमने के लिए मटिण्डू रोड की तरफ जा रही थीं। जब वह ईंट भट्ठे के पास पहुंची तो पीछे से एक सफेद रंग की गाड़ी आई, जिसमें तीन युवक सवार थे। उनमें से दो युवक पहले ही गाड़ी से उतर गए थे, जबकि तीसरा युवक गाड़ी को थोड़ा आगे ले जाकर खड़ा कर लिया। महिला के कान से तोड़ा सोने का बाला शिकायत के अनुसार, दो युवक महिला के पास आए और मटिण्डू का रास्ता पूछने लगे। जैसे ही महिला ने रास्ता बताया और पीछे मुड़ी, तभी एक युवक ने उसे पकड़ लिया और दूसरे ने झपट्टा मारकर उसके बाएं कान का सोने का बाला तोड़ लिया। झपट्टा मारने से महिला के कान में चोट भी आई। तीनों आरोपी गाड़ी में बैठकर हुए फरार वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों युवक अपने तीसरे साथी के साथ गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए। महिला ने बताया कि वह दोनों आरोपियों को सामने आने पर पहचान सकती हैं। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। खरखौदा थाना पुलिस ने धारा 304/3(5) BNS के तहत दर्ज किया है। घटना की सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर अशोक महिला सरोज के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।


