शाहजहांपुर में एक महिला ने गांव के दूसरे पक्ष पर मारपीट करने और निर्वस्त्र कर गली में घुमाने का आरोप लगाया है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला ने पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि तहरीर में निर्वस्त्र कर घुमाने वाली बात नहीं लिखी है, सिर्फ मारपीट की पुष्टि हुई है, जिसकी एफआईआर दर्ज की जा रही है। यह पूरा मामला महिला के बेटे द्वारा गांव की एक युवती को भगा ले जाने से जुड़ा है। घटना के बाद युवक की मां गांव छोड़कर चली गई थी। यह घटना मदनापुर थाना क्षेत्र के बरूआ पट्टी सनायक गांव की है। जानकारी के अनुसार, 2 नवंबर को गांव का एक युवक एक युवती को भगा ले गया था। युवती घर से पच्चीस हजार रुपये और जेवर भी ले गई थी। युवती के पिता ने इस संबंध में चार युवकों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने बाद में युवती को बरामद कर लिया और उसके बयान दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। आरोपी युवक की मां दूसरे पक्ष के डर से अपना घर छोड़कर चली गई थी। बुधवार शाम को जब वह अपने घर से कुछ सामान निकालने जा रही थी, तभी कथित तौर पर यह घटना हुई। सामने आए वीडियो में महिला बता रही है कि जैसे ही वह गांव में आई, दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। महिला का आरोप है कि दूसरे पक्ष ने उसके मकान में भी तोड़फोड़ की है, जिसके बाद वह टूटा हुआ मकान छोड़कर आ गई। महिला ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आई और उसे बचाया। पुलिस द्वारा दिए गए अंगौछे से उसने खुद को ढका था।


