रायपुर के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिलाडी में बहू ने सास के साथ मारपीट कर दी। सास के विरोध करने पर जान से मारने और दहेज के झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी। इस घटना में सास के कोहनी और पैर में चोटें आई है। जानकारी के अनुसार, ग्राम बिलाडी निवासी कुमारी बाई जो खेती-किसानी और मजदूरी का काम करती है। पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि वह अपने छोटे बेटे अमन रात्रे के साथ रहती है। 11 नवंबर 2025 की शाम करीब 7 बजे, उनकी मझली बहू हसीना ने बिना किसी बात को लेकर गालियां देने लगी। कुमारी बाई ने बताया कि जब उन्होंने गाली देने से मना किया तो हसीना ने बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा और हाथ-मुक्के से मारपीट की। जिससे उनके दाहिने हाथ की कोहनी और पैर में चोटें आईं। शिकायत में कहा गया है कि बीच-बचाव करने पर बेटे अमन को भी हसीना ने गालियां दीं और दहेज प्रकरण में फंसाने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।


