मुंबई में पाकिस्तानी नागरिक ने पत्नी की हत्या की:फिर खुद आत्महत्या कर ली; 6 महीने पहले लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत आए थे

मुंबई में पाकिस्तानी नागरिक ने पत्नी की हत्या की:फिर खुद आत्महत्या कर ली; 6 महीने पहले लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत आए थे

नवी मुंबई में एक पाकिस्तानी नागरिक ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी की चाकू से हत्या कर आत्महत्या कर ली। मृतकों की पहचान नोतनदास उर्फ संजय सचदेव (45) और उनकी पत्नी सपना नोतनदास (35) के रूप में हुई है। दोनों नवंबर 2024 में भारत आए थे और लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे थे। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) प्रशांत मोहिते ने मंगलवार को बताया कि, ‘सोमवार को सपना की बहन जब उसके फ्लैट पहुंची तो दोनों खून से लथपथ मिले। डॉक्टरों ने मौके पर सपना को मृत घोषित किया, जबकि नोतनदास की इलाज के दौरान मौत हुई।’ जांच में सामने आया कि नोतनदास ने झगड़े के बाद सपना पर रसोई के चाकू से कई वार किए और फिर खुद को भी घायल कर लिया। दोनों पिछले 6 महीने से दो बच्चों के साथ इस फ्लैट में रह रहे थे। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया है। बच्चों की कस्टडी को लेकर मुंबई पुलिस असमंजस में पाकिस्तानी दंपत्ति के दो बच्चे हैं। पति-पत्नी की मौत के बाद बच्चों की कस्टडी को लेकर मुंबई पुलिस असमंजस में है। पुलिस ने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता जताई है। पुलिस का कहना है कि उनके देखभाल की व्यवस्था की जा रही है। उनकी कस्टडी से जुड़े मामलों में संबंधित अधिकारियों से भी बातचीत जारी है। वहीं, दंपती के वीजा और पहचान से जुड़ी जांच भी की जा रही है। लॉन्ग टर्म वीजा वाले पाकिस्तानी भारत में रह सकते हैं पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने 12 श्रेणियों के शॉर्ट टर्म वीजा वाले पाक नागरिकों को देश छोड़ने का नोटिस जारी किया था। जिसके बाद 30 अप्रैल तक सभी पाकिस्तानी नागरिक लौट गए थे। हालांकि, विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) इससे प्रभावित नहीं होंगे। इस वजह से दोनों दंपत्ति भारत में रह रहे थे। ——————– पाकिस्तानी नागरिकों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… पाकिस्तान से आए हिंदू बोले- अब नहीं लौटेंगे:वहां मंदिर जाने पर रोक, धर्मांतरण का दबाव; स्कूलों में भी भेदभाव करते हैं इंदौर समेत मध्यप्रदेश में ऐसे कई हिंदू परिवार हैं, जिन्होंने पाकिस्तान छोड़कर भारत में शरण ली है। हालांकि, अब तक इन्हें सरकार या पुलिस की ओर से नोटिस नहीं मिले हैं। वहीं, इंदौर के सांसद शंकर लालवानी कह चुके हैं कि पाकिस्तान से आए हिंदू परिवारों को वापस नहीं भेजा जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *