मिर्जापुर में मां ने डांटा बेटी गंगा में कूदी, VIDEO:बेटी को खाना बनाने के लिए कहा, न बनाने पर डांटा; नाविको ने बचाया

मिर्जापुर में मां ने डांटा बेटी गंगा में कूदी, VIDEO:बेटी को खाना बनाने के लिए कहा, न बनाने पर डांटा; नाविको ने बचाया

मिर्जापुर में मां की डांट से नाराज बेटी गंगा नदी में कूद गई। वह नदी में करीब 20 मिनट तैरती रही। किशोरी को कूदता देख दो नाविक उसे बचाने के लिए कूद गए और उसे बाहर निकाल लिया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस किशोरी को लेकर अस्पताल गई और परिजनों को फोन कर सूचना दी। प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी को पुलिस ने परिजनों के हवाले कर दिया। मामला गंगा नदी के शास्त्री पुल का है। जानिए पूरा मामला… चील्ह थाना क्षेत्र के पुराने बाड़ा की रहने वाली राधिका (18) 12वीं की छात्रा है। शनिवार को राधिका की मां मंजू ने इकलौती बेटी को खाना बनाने के लिए कहा। राधिका ने मना कर दिया। इसपर मां ने उसे डांट दिया। इसके बाद वह मां से लड़कर नाराज होकर घर से निकल गई। घर से दो किमी दूर राधिका, गंगा नदी पर बने शास्त्री पुल पर पहुंची और पहले उसने चप्पल उतारा। फिर पुल की रेलिंग को पार कर उसपर लटक गई। राधिका को लटके देख लोगों ने शोर मचाया। उसे पकड़ने के लिए दौड़े तो उसने रेलिंग को छोड़ दिया और नदी में कूद गई। थोड़ी ही देर में पुल पर भीड़ लगने के साथ ही जाम लग गया। सड़क पर आ जा रहे लोगों ने राधिका को नदी में कूदते देखा तो वीडियो बनाने लगे। राधिका, नदी में कूदने के बाद 20 मिनट तक वह पानी में छटपटाती रही। खुद को बचाने के लिए हाथ-पैर मारती रही। वहीं थोड़ी दूर पर दो नाविक भी थे। लड़की को छटपटाता देख वह भी नदी में कूद गए और राधिका को कड़ी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला। नाविकों ने बताया कि जहां राधिका कूदी थी वहां नदी गहरी है। लड़की की किस्मत अच्छी थी कि वह बच गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही शास्त्री सेतु चौकी प्रभारी पुनीत कुमार गुप्ता तत्काल मौके पर पहुंचे। राधिका को अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को घटना की सूचना दी। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने राधिका को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस पूछताछ में राधिका ने बताया कि मां ने खाना बनाने को लेकर डांटा था। राधिका के पिता भगंतु मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते है। ये खबर भी पढ़ेंः- एटा में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या:एक गोली सीने और एक बगल में लगी, रेलवे ट्रैक पर मिला शव; इवनिंग वॉक पर निकले थे एटा में बीजेपी के पूर्व सभासद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला। शरीर पर दो जगह गोली लगने के निशान हैं। परिजनों ने बताया- पूर्व सभासद रोज की तरह इवनिंग वॉक पर निकले थे। परिजनों ने जीआरपी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला नगर कोतवाली का है। पढ़ें पूरी खबर…

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *