मेरठ में चौकी के निकट एसी के पाइप चोरी:जेलचुंगी क्षेत्र में चोरों ने छह दुकानों को बनाया निशाना, गश्त पर सवाल

मेरठ में चौकी के निकट एसी के पाइप चोरी:जेलचुंगी क्षेत्र में चोरों ने छह दुकानों को बनाया निशाना, गश्त पर सवाल

मेरठ में पुलिस देर रात तक सड़क पर हैं। इसके बावजूद चोरी की वारदात हो रही हैं। ताजा मामला जेलचुंगी क्षेत्र का सामने आया है, जहां चोर छह दुकानों में लगे एसी के कॉपर पाइप चोरी कर ले गए।
जेलचुंगी के निकट जिन छह दुकानों में यह चोरी हुई है, वहां एक तरफ सिविल लाइन तो दूसरी तरफ मेडिकल थाना लगता है। महज 100 कदम की दूरी पर एक पुलिस चौकी है। इसके बावजूद चोर एसी की कॉपर पाइप काटकर ले गए और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। यहां हृदेश त्यागी की मोहिनी शूज, सुरजीत की दीप मोबाइल, राजीव की आशीष ज्वैलर्स से कॉपर पाइप चोरी हुए हैं जो मेडिकल थाना क्षेत्र में स्थित हैं। एक दुकान राजेश यादव की है जो सिविल लाइन क्षेत्र में आती है। इसके अलावा सुनील रस्तौगी के अरविंद स्टोर और पास ही एक आवास से केबल चोरी किया गया है।
चौकी प्रभारी से हुई नोकझोंक
एक साथ कई चोरियों की सूचना पाकर लोग एकत्र हो गए। वह भाजपा नेता आशीष अग्रवाल के नेतृत्व में जेलचुंगी चौकी आ गए और पुलिस से सवाल किए। उन्होंने कहा कि पूरा शहर अलर्ट पर है। फिर कैसे चोरी हो रही हैं। इस दौरान चौकी प्रभारी देवेंद्र मिश्रा से उनकी नोकझोंक तक हो गई। सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस…
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि व्यापारियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *