मेरठ में सम्राट मिहिर भोज का पोस्टर फाड़ा:गुर्जर समाज के लोगों ने एकत्र होकर किया विरोध, आरोपी पर एनएसए की मांग

मेरठ में सम्राट मिहिर भोज का पोस्टर फाड़ा:गुर्जर समाज के लोगों ने एकत्र होकर किया विरोध, आरोपी पर एनएसए की मांग

मेरठ में तेजगढ़ी चौराहे पर लगा सम्राट मिहिर भोज का पोस्टर किसी ने फाड़ दिया। इसकी भनक लगते ही काफी संख्या में गुर्जर समाज के लोग मौके पर एकत्र हो गए और हंगामा किया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ एसएसपी को शिकायती पत्र देकर एनएसए के तहत कार्रवाई करने और पोस्टर को पुन: स्थापित कराए जाने की मांग उठाई है।
मेडिकल थाना क्षेत्र की तेजगढ़ी चौकी के निकट महान सम्राट गुर्जर मिहिर भोज अमर रहें का पोस्टर लगा है। रविवार को कुछ गुर्जर छात्र नेताओं को सूचना मिली कि किसी ने यह पोस्टर फाड़ दिया है। वह मौके पर पहुंचे तो देखा किसी ने साजिश के तहत गुर्जर शब्द हटाने के लिए पोस्टर फाड़ा है। कुछ ही देर में गुर्जर समाज के लोगों की भीड़ जुट गई और उन्होंने हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि असामाजिक तत्वों ने पोस्टर फाड़कर समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्टर
कुछ ही देर में चौराहे पर लगे इस होर्डिंग का फोटो वायरल हो गया, जिसमें आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठने लगी। छात्र नेता विनीत चपराना का कहना था कि कुछ लोग इस तरह की हरकतों से गुर्जर समाज की भावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोग देश के लिए खतरा हैं, जिन पर एनएसए के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।
सोमवार को अफसरों से करेंगे मुलाकात
पोस्टर फाड़े जाने से गुर्जर समाज के लोगों में खासी नाराजगी है। उन्होंने सोमवार को इस संबंध में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर शिकायत करने का ऐलान किया है। उनका साफ कहना है कि जब तक आरोपी पर कार्रवाई नहीं होगी, वह शांत नहीं बैठेंगे। कुछ लोग पोस्टर फाड़ने वाले लोगों द्वारा वीडियो वायरल होने का भी दावा कर रहे हैं।
सीसीटीवी से आरोपी की तलाश…
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कराने का प्रयास हो रहा है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *