लखनऊ में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार 3 युवकों को रौंदा:2 की मौत; एक की हालत गंभीर, दोस्त को घर छोड़ने जा रहे थे

लखनऊ में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार 3 युवकों को रौंदा:2 की मौत; एक की हालत गंभीर, दोस्त को घर छोड़ने जा रहे थे

लखनऊ में भीषण सड़क दुर्घटना हुई। एक बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक से जा रहे तीन दोस्तों को रौंद दिया। घटना एक युवक के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई। परिजन घायलों को सरोजनी नगर सामुदायिक केन्द्र लेकर गए, जहां दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। घटना सरोजनी नगर के पिनवट गांव में सोमवार रात करीब आठ बजे हुई। मृतकों की पहचान पिनवट गांव के रहने वाले संचित रावत (26) और सुनील पन्ना उर्फ बिहारी (20) के रूप में हुई। उमेश रावत (20) की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। 3 तस्वीरें देखिए… अब घटनाक्रम विस्तार से पढ़िए… घर से 500 मीटर दूर हुआ हादसा सरोजनी नगर के पिनवट गांव निवासी शिवराज रावत एक प्राइवेट कंपनी में सुरक्षा गार्ड है। उनका बेटा संचित (26) डाला चालक, जबकि गांव में ही रहने वाले किसान गोपाल का बेटा उमेश रावत (20) भी डाल चालक है। दोनों की दोस्ती झारखंड के लोहार बग्गा के रहने वाले सुनील पन्ना उर्फ बिहारी (20) से है। सुनील दरोगा खेड़ा में रहकर एक डंपर में क्लीनर का काम करता था। पुलिस के अनुसार सोमवार रात करीब 8 बजे तीनों बुलेट मोटरसाइकिल से पिनवट गांव से सुनील पन्ना को छोड़ने दरोगा खेड़ा जा रहे थे। बुलेट को संचित चला रहा था। संचित के घर से करीब 500 मीटर दूर आलू लदे ट्रैक्टर ट्राली ने बुलेट को चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर की हेडलाइट नहीं जल रही थी। भिड़ंत में बुलेट सवार संचित, सुनील और उमेश बुरी तरह घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा राहगीरों से सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने सभी को सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने संचित और सुनील को मृत घोषित कर दिया। वहीं उमेश को कृष्णा नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। मृतक संचित के परिवार में उसके पिता शिवराज के अलावा मां शिवरानी, बहन साधना और छोटा भाई महिपाल है। जबकि तीन बहनों की शादी हो चुकी है। वहीं घायल उमेश के परिवार में उसकी पत्नी शिवरानी और पिता गोपाल व मां राजा रानी के अलावा शादीशुदा बहन रिंकी, उमा के अलावा भाई अजय, सुजीत और नितिन हैं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक सुनील के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। मृतक संचित के पिता शिवराज ने इस मामले में सरोजनी नगर थाने में गांव के ही जगपाल यादव के खिलाफ तहरीर दी है। ट्रैक्टर की हेडलाइट खराब थी तहरीर में बताया कि गांव का जगपाल ट्रैक्टर-ट्रॉली पर आलू लादकर गांव ला रहा था। वाहन की हेडलाइट नहीं जल रही थी, जिसके चलते हादसा हुआ। सरोजनी नगर थाने के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक एसएन मिश्रा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। ………………………….. यह खबर भी पढ़ें त्रिपुरा CM से IRS अफसर बनकर मिलने पहुंचा युवक: लखनऊ होटल में पुलिस ने दबोचा तो हार्टअटैक का ड्रामा किया लखनऊ में फर्जी IRS अफसर पकड़ा गया है। फर्जी अफसर, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ.माणिक साहा से मिलने उनके कमरे तक पहुंच गया था। एक कांफ्रेंस में शामिल होने आए सीएम साहा, यहां एक होटल में ठहरे थे। यहां पढ़ें पूरी खबर

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *