लखनऊ में युवती का सात साल तक शारीरिक-शोषण:चचेरे भाई के साले ने शादी के नाम पर दिया धोखा, FIR

लखनऊ में युवती का सात साल तक शारीरिक-शोषण:चचेरे भाई के साले ने शादी के नाम पर दिया धोखा, FIR

लखनऊ के काकोरी गांव में रहने वाली एक युवती को दोस्ती के नाम पर धोखे से बुलाकर एक रिश्तेदार ने रेप किया। उसके बाद शादी का झांसा देकर सात साल तक शारीरिक शोषण करता रहा।
शादी का दबाव बनाने पर उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। साथ ही भाई को पूरे परिवार को बदनाम करने की धमकी दी।
काकोरी थाना पुलिस पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शादी का दबाव बनाने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके चचेरे भाई का साला मलिहाबाद में रहता है। जिसकी घर आने-जाने के दौरान दोस्ती हो गई।
उसके बाद मोबाइल पर बात होने लगी। इसी दौरान धोखे से मिलने को बुलाकर रेप किया। उसके बाद शादी करने का झांसा देकर सात साल तक यौन शोषण किया।
इस दौरान उसने कुछ अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाए लिए थे। जिन्हें शादी करने की बात कहने पर वायरल करने की धमकी दी।
जबकि पहले घर वालों के राजी न होने की बात कहते हुए जल्द शादी की बात कहता था। अब भाई को मैसेज भेजकर गाली-गलौज कर रहा है। इंस्पेक्टर काकोरी सतीश राठौर का कहना है कि जल्द पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा और उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *