झांसी के कोंछाभवर में स्वास्थ्य कर्मी के घर के ताले तोड़कर चोर लाखों रुपए की ज्वेलरी और नगद पैसा ले गए। तीन दिन बाद परिवार गांव से लौटा तो मकान के सभी ताले टूटे मिले। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। वहीं, पुलिस चोरों के सुराग तलाशने में जुटी गई है। मूल रूप से झांसी मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर गुरसरांय के मड़ोरी गांव के रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी श्याम सिंह की मऊरानीपुर सीएचसी में तैनाती है। वहीं, उन्होंने झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के कोंछाभवर में हाल ही में नया मकान बनवाया है। जहां उनका परिवार रहता है। श्याम सिंह ने बताया कि बीती एक नवंबर को वह पत्नी अंजूलता के साथ देवउठनी एकादशी के लिए अपने गांव गए थे। यहां पूजा का आयोजन हो जाने के बाद वह सोमवार को अपने घर कोंछाभवर लौट आए। लेकिन, जैसे ही मेन गेट पर डाला गया ताला खोलने के लिए आगे बढ़े तो वह टूटा मिला। इससे उन्हें समझ आ गया कि मकान में अनहोनी हुई है। इसके बाद उन्होंने घर के अंदर देखा तो एक-एक कर चोरों ने दो कमरों के ताले भी चटका दिए थे। साथ ही छत से घर में आने वाली सीढ़ियों के गेट पर लगा ताला भी टूटा मिला। वहीं, कमरों के फर्श पर अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद तुरंत श्याम सिंह ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू करते हुए आसपास के मकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन चोरों का सुराग नहीं मिल सका। श्याम सिंह ने बताया कि उनके घर से पत्नी के सोने-चांदी के जेबर और 48 हजार रुपए कैश भी चोरी हुए हैं। छत से कमरों तक पहुंचे चोर श्याम सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले चोर संभवतः घर की छत से कमरों तक पहुंचे हैं। कहा कि मेन गेट से अंदर कमरों में जाने के लिए एक और गेट से गुजरना पड़ता है। ऐसे में चोरों को छत सही विकल्प लगा। हालांकि, उन्होंने मेन गेट का ताला भी तोड़ा है। बताया कि जिस प्रकार अलमारी के लॉकर में निशान हैं, उससे लगता है कि उसे हथोड़े से तोड़ा गया है। सीओ बोले-जल्दी ही चोरों को पकड़ा जाएगा नवाबाद थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले को लेकर सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने कहा कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साथ ही मौके पर आसपास के लोगों से भी पूछताछ करने के साथ सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।


