जालोर में आहोर के भाद्राजून थाना क्षेत्र के मालगढ़ गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल मालगढ़ में टीचर लगाने की मांग को लेकर स्टूडेंट्स का आक्रोश फूट पड़ा।
मंगलवार को ग्रामीणों के साथ स्कूल के छात्र-छात्राओं स्कूल के गेट पर ताला लगाकर बंद कर स्कूल के सामने प्रदर्शन शुरू किया। SDM, BEO को दिया था ज्ञापन
स्कूल में टीचर की कमी, ग्रामीणों के साथ करीब 300 छात्र-छात्राओं ने स्कूल गेट पर सुबह करीब 10 बजे स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया।
मालवाड़ा के सरपंच वागाराम ने बताया कि करीब 10 दिन पहले ग्रामवासियों ने आहोर उपखंड अधिकारी व आहोर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर स्कूल में चल रही टीचरों की कमी को लेकर अवगत कराया था। शिक्षकों के 4 पद है खाली
ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग के द्वारा लापरवाही बरते हुए स्कूल में टीचर नहीं लगाया गया। जिससे छात्र-छात्राओं की पूरी पढ़ाई खराब हो रही हैं। जिससे नाराज छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों के साथ स्कूल गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया। अभी कुछ दिन पहले स्कूल के 2 अध्यापकों को BLO पर लगा दिया। जिसके बाद से अब स्कूल में करीब 300 छात्र-छात्राएं है, जो 3 ग्रेड थर्ड अध्यापकों के भरोसे है। स्कूल में 4 पद खाली पड़े हैं। ग्रामवासियों का कहना है कि जब तक शिक्षकों की व्यवस्था नहीं होती तब तक स्कूल का ताला नहीं हटाया जाएगा।


