हिसार में इनेलो नेता 8 लाख रिश्वत लेते पकड़ा:होटल संचालक से कब्जे की शिकायत वापस लेने की एवज में मांगी थी, धक्का-मुक्की की

हिसार में इनेलो नेता 8 लाख रिश्वत लेते पकड़ा:होटल संचालक से कब्जे की शिकायत वापस लेने की एवज में मांगी थी, धक्का-मुक्की की

हिसार में एक इनेलो नेता एवं आरडब्ल्यूए प्रधान को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। अभी तक ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया गया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल है, जिसमें इनेलो नेता को सीआइए काफी धक्के मारकर बेईजती करती नजर आ रही है। इनेलो नेता से 8 लाख रुपए बरामद भी कर लिए गए हैं। इनेलो नेता एवं आरडब्ल्यूए प्रधान ने एक होटल से अवैध कब्जा या अतिक्रमण के मामले में शिकायत वापस लेने की एवज में 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। कई दिन तक होटल संचालक और इनेलो नेता के बीच पैसों की लेकर तनातनी रही और विवाद चलता रहा। आखिर दोनों के बीच शिकायत वापस लेने पर 8 लाख रुपए में डील हुई। ऐसे में होटल संचालक तय डील के तहत इनेलो नेता के पास पहुंचा और 8 लाख रुपए इनेलो नेता को सौंप दिए। तभी सीआइए टीम मौके पर पहुंच गई और शिकायत वापस लेने की एवज में रुपए लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। यह घटना मंगलवार देर शाम की है। यह आरोप इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण पर लगे हैं, जो मौजूदा समय सेक्टर 16-17 से आरडब्ल्यूए प्रधान है। हालांकि, इस मामले में अभी तक इनेलो की ओर से कोई बयान नहीं आया है। यह जानिएं पूरा मामला, जिसके लिए ब्लैकमेलिंग की पिछले सप्ताह सेक्टर 9-11 में स्थित तमय होटल के खिलाफ इनेलो नेता जितेंद्र श्योराण ने प्रदर्शन किया था। इसका बकायदा मीडिया में प्रैसनोट भी जारी किया था। यहीं नहीं जितेंद्र श्योराण ने इस मामले में होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचवीपीएन) को शिकायत की थी, जिसमें संचालक द्वारा एचवीपीएन की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। इसके बाद एचएसवीपी की संपदा अधिकारी (ईओ) ने मौके का निरीक्षण किया था। इस दौरान विभाग की जमीन पर कब्जा करने के मामले में होटल मालिक को नोटिस भी दिया था। जल्द यह अतिक्रमण हटाने के लिए अल्टीमेटम दिया था। इस पर होटल संचालक ने मामला सुलझाने को जितेंद्र श्योराण से बात की। आखिर शिकायत वापस लेने कर एवज में जितेंद्र श्योराण ने होटल संचालक ने रिश्वत मांगी थी, ताकि कोई कार्रवाई न हो। डील तय होने पर 8 लाख रुपए देने थेले में गए पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र श्योराण की होटल संचालक से 8 लाख रुपए में डील तय हुई थी। प्रापर्टी डील करवाने आए राजबीर होटल संचालक साहिल अग्रवाल से 8 लाख रुपए लेकर मंगलवार रात करीब 10 बजे जितेंद्र श्योराण के घर सेक्टर 9-11 पहुंचा। राजबीर ने एक थैले में रुपए डाले हुए थे। जब राजबीर ने रुपयों से भरा थैला जितेंद्र श्योराण को थमाया तो उसी समय स्पेशल स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची और उसे काबू कर लिया। इंस्पेक्टर पवन टीम की टीम मौके पर मौजूद रही।। जितेंद्र श्योराण का यह है राजनीतिक कैरियर जितेंद्र श्योराण इनेलो पार्टी से लंबे समय से जुड़े हुए हैं। जितेंद्र श्योराण ने 2019 में जजपा की टिकट पर हिसार सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, जिसमें करारी हार मिली थी। इसके बाद साल 2024 विस चुनाव से पहले जितेंद्र ने इनेलो ज्वाइन कर ली। इस बार उनकी पत्नी सुमन श्योराण ने वार्ड 13 से नगर निगम पार्षद का चुनाव लड़ा था, वो भी हार गई थी। सामाजिक कार्यों व धरने प्रदर्शन में रहे आगे जितेंद्र श्योराण दरअसल सामाजिक कार्यों एवं धरने प्रदर्शन में आगे रहे हैं। चाहे वह व्यापारियों का हो या आमजन का। उन्होंने हिसार संघर्ष समिति भी बनाई हुई है, जिसके वह स्वयं अध्यक्ष रहे हैं। आरडब्ल्यूए प्रधान बनने पर हुआ था विवाद जब जितेंद्र श्योराण सेक्टर 16-17 आरडब्ल्यूए के प्रधान बने थे। उस दौरान आरडब्लयूए के पूर्व प्रधान और अन्य लोगों ने उनके प्रधान बनने पर सवाल उठाएं थे। आखिर जितेंद्र श्योराण ने प्रधान बनाए जाने के बाद जोश में दिखे थे। शुरू से वह विवादों में रहे हैं। इससे पहले कोई ब्लैकमेलिंग कर रिश्वत का मामला सामने नहीं आया था।

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *