हरियाणा में तांत्रिकों की ठगी की कहानी:बेटा बीमार था, मां को कहा- घर में धन-सोने के मटके दबे, 25 लाख ठगकर धमकाने लगे

हरियाणा में तांत्रिकों की ठगी की कहानी:बेटा बीमार था, मां को कहा- घर में धन-सोने के मटके दबे, 25 लाख ठगकर धमकाने लगे

हरियाणा के जींद में एक मां अपने बीमार बेटे को ठीक कराने के चक्कर में फंसकर 25 लाख रुपए गंवा बैठी। तांत्रिक ने उसके घर में धन व सोने से भरे 11 मटके दबे होने का दावा किया, और इन्हीं मटकों को बेटे की बीमारी की वजह बताया। फिर उन्हें निकालने के बदले पाकिस्तान और मलेशिया से सामान मंगाने के बहाने महिला से 20 लाख मांगे। जिसके चक्कर में महिला के परिवार ने जमीन तक बेच दी। आखिर में ठगों ने खुद ही बजरी के मटके दबाकर निकाल दिए और 5 लाख रुपए और लेकर भाग निकले। इसके बाद आरोपियों ने महिला को धमकी दी कि वह 32 लाख रुपए और दे वर्ना उसके बेटे की मौत हो जाएगी। तब परिवार पुलिस के पास पहुंचा, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। सिलसिलेवार ढंग से जानिए ठगी की पूरी कहानी… महिला बोली– बेटा मानसिक बीमार, कहीं ठीक नहीं हुआ
पुलिस को दी शिकायत में सफीदों निवासी एक महिला ने बताया कि उसका 23 वर्षीय बेटा मानसिक रूप से बीमार रहता है। उसे दौरे आते हैं और वह अपना होश खो बैठता है। उसने उपचार के लिए जींद, पानीपत, हिसार, चंडीगढ़ और गुरुग्राम में भी इलाज करवाया लेकिन उसे आराम नहीं हुआ। कुछ लोग विजिटिंग कार्ड देकर बोले- बाबा के पास बीमारी का इलाज
जनवरी 2024 में कुछ लोग उसके घर आए और आकर एक विजिटिंग कार्ड देते हुए कहा कि इस बाबा के पास आपके बेटे की बीमारी का इलाज हो सकता है। महिला ने बताया कि वह बेटे को लेकर काफी चिंतित रहती थी, इसलिए उसने विजिटिंग कार्ड को देखा। इसके नीचे महेश नगर अंबाला का एड्रेस दिया गया था। कार्ड में किया था समस्या के ए टू जेड समाधान का दावा
कार्ड के एक तरफ लिखा था कि 72 घंटों में हर तरह की समस्या का 101 प्रतिशत समाधान। खुला चैलेंज, शक्ति चमत्कार अपनी आंखों से देखें, वर्ल्ड फेमस, गुरु मलिक जी। साथ ही इस पर नोट लिखा था कि प्यार में धोखा खाए युवक-युवतियां जरूर मिलें। इसकी फीस 201 रुपए बताई गई थी। कार्ड के दूसरी तरफ लिखा था कि किया कराया, घर में खून के छींटे, बीमारी में दवा न लगना, ऊपरी असर, गृह क्लेश, सौतन व दुश्मन से छुटकारा, पति पत्नी में अनबन, सास बहू में झगड़ा, विदेश यात्रा में बाधा सहित A To Z समाधान। तांत्रिक का विजिटिंग कार्ड, जो महिला को दिया गया था… कॉल किया तो बोले– सब ठीक कर देंगे
महिला ने बताया कि उसने कार्ड पर नंबर मिलाया तो सामने से कबीर नाम के व्यक्ति ने उससे बात की। कबीर ने अपने पिता का नाम अकबर बताया। उसने अपना एड्रेस अंबाला कैंट महेश नगर बताया। महिला ने अपनी समस्या बताई तो उसने कहा कि वह ठीक कर देगा, वहां पर आ जाएं। अंबाला गई तो बोला- तुम्हारे घर में धन-सोने के 11 मटके दबे
महिला ने बताया कि मैं अपने पति त्रिलोक सिंह के अलावा गगनदीप, मनदीप, मेहर सिंह के साथ अपने बेटे को लेकर अंबाला चली गई। वहां आरोपी कबीर ने मुझे बताया कि मेरे घर में धन व सोने से भरे 11 मटके दबे हुए हैं। इस के कारण परेशानी आ रही है। जब तक घड़ों को बाहर नहीं निकाला जाएगा, परेशानी बनी रहेगी। मटके से नागिन निकाली, पाकिस्तान-मलेशिया से सामान मंगाने का झांसा दिया
उसने जादू-टोना करने के भी ढोंग किए। जैसे मटके में से नागिन निकाल कर दिखाई।आरोपी ने कहा कि पाकिस्तान, मलेशिया से धन व मटकों के अंदर का संकट बाहर निकालने के लिए विशेष सामग्री और खाली शीशियां मंगवानी पड़ेंगी। इन सामग्री और शीशी के जरिए खजाने को निकाला जाएगा। संकट (जिन्न या ऊपरी हवा) को शीशी में कैद किया जाएगा। इस पर 20 लाख रुपए खर्च आएगा। आरोपी ने उस समय एक मटके में से नागिन भी निकाल कर दिखाई, जिससे उन्हें विश्वास हो गया। आरोपी का चेला आया, फीस देने के लिए जमीन बेची
इसके बाद आरोपी का चेला उनके घर आता रहा, जिसका नाम उन्हें मालूम नहीं है। वह कई बार उनके पास आया और झाड़-फूंक किया। रात को घर में धागे बांधे। एक कमरे के ऊपर ताला लगाया। वह भरोसा करते रहे। पीड़िता ने बताया कि उसने अपनी 9 कनाल जमीन 20 लाख रुपए में बेच दी, ताकि बेटे का उपचार करवा सके। आरोपी तथाकथित बाबा कबीर सिंह, उसका पिता अकबर और एक चेला उनके घर आते और आकर धूनी लगाते। मंत्र पढ़ते और टोना टोटका कर चले जाते। इसके बाद कहते कि शीशी मंगवानी है, इसलिए रुपए दे दो। एक बार में 5 लाख, दूसरी बार में 4 लाख, फिर 6 लाख और फिर 5 लाख रुपए उन्होंने आरोपियों को नकद दिए। हमें कमरे में बंद कर दूसरे कमरे में 3 मटके दबाए, फिर निकाले
पीड़ित महिला ने कहा, “3 मई 2024 को कबीर, उसका पिता अकबर और उनका चेला रात को 11 बजे मेरे घर आए। आरोपियों ने मेरे पूरे परिवार को घर के एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद दूसरे कमरे में गड्ढे खोद कर उनमें 3 मटके दबा दिए। कुछ समय बाद हमें बुलाया और हमारे सामने मटके निकालते हुए कहा कि तीन मटके तो अब निकाल दिए हैं, बाकी बाद में निकलेंगे। अभी इन मटकों को मत खोलना, सुबह ही खोलना पड़ेगा, नहीं तो संकट आ सकता है।” जाते वक्त 5 लाख और लिए, फिर फोन बंद किए
जाते समय आरोपी टोना-टोटका करने के बाद 5 लाख रुपए और ले गए। कई दिनों तक उन्होंने डर के मारे मटके नहीं खोले। जब आरोपियों के फोन बंद आने लगे तो घर में रखे मटकों को खोला। मटके के अंदर धन नहीं बल्कि ऊपर राख और नीचे बजरी भरी थी। किसी तरह संपर्क हुआ तो मौत का डर दिखा 32 लाख मांगे
उन्होंने आरोपियों से संपर्क किया तो आरोपी ने उन्हें डराते हुए कहा कि 32 लाख रुपए और देने होंगे, नहीं तो घर में मौत हो जाएगी। उनका बेटा मर जाएगा। वह डर गए। आरोपी अलग-अलग नंबरों से संपर्क करता रहा और उन्हें धमकी देता रहा। इसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस को शिकायत देने के बाद सीआईए स्टाफ पुलिस कर्मी उनके घर आए और उन्हें बताया कि कबीर नामक इस आरोपी ने पहले मर्डर भी किया हुआ है। आधार कार्ड भी नकली निकला, कार का नंबर भी डुप्लीकेट था
पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी ने उनके सामने एक-दो बार मटके में से तरह-तरह की डरावनी आवाज निकाल कर दिखाई। मटके में से नागिन भी उन्हें निकाल कर दिखाई और इसलिए वह डर गई और जैसे आरोपी कहता रहा, वैसे ही करते गए। महिला ने बताया कि आरोपी ने आधार कार्ड भी नकली बनवाया हुआ है और जो गाड़ी लेकर आरोपी आता था, उसका नंबर भी डुप्लीकेट था। पुलिस बोली- केस दर्ज किया, हिसार में भी ठग चुका
सफीदों शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 506, 420, 406 के तहत मामला दर्ज किया है। इस तरह की दूसरी कोई शिकायत पुलिस के पास नहीं आई। शिकायतकर्ता महिला के अनुसार आरोपी बाबा ने हिसार के हांसी में भी एक परिवार को ऐसे ही झांसे में लेकर उनसे 10 लाख रुपए हड़प लिए थे। एक आरोपी का नाम मर्डर केस में आ चुका
मर्डर के एक मामले में आरोपी कबीर का नाम सामने आया था। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित परिवार को अभी तक किसी तरह की कोई कानूनी या आर्थिक सहायता नहीं मिली है। जमीन बेचने की एवज में बैंक से रुपए निकलवाए गए थे, इसलिए बैंक द्वारा इस तरह की कोई जांच नहीं हुई।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *