हरियाणा में PM मोदी की आज 2 रैलियां:प्रदेश के पहले एयरपोर्ट, थर्मल प्लांट समेत 5 प्रोजेक्टों का उद्घाटन करेंगे; हिसार-अयोध्या फ्लाइट रवाना करेंगे

हरियाणा में PM मोदी की आज 2 रैलियां:प्रदेश के पहले एयरपोर्ट, थर्मल प्लांट समेत 5 प्रोजेक्टों का उद्घाटन करेंगे; हिसार-अयोध्या फ्लाइट रवाना करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (14 अप्रैल) हरियाणा आ रहे हैं। वह डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सुबह 10 बजे हिसार में हरियाणा के पहले एयरपोर्ट में हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही नए टर्मिनल का भी शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से PM दोपहर साढ़े 12 बजे यमुनानगर जाएंगे। वह 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास करेंगे। यहां भी वह जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले 9 दिसंबर 2024 को PM मोदी पानीपत आए थे। यहां उन्होंने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की बीमा सखी योजना लॉन्च की थी। सिलसिलेवार जानिए प्रधानमंत्री किन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे… 1. हिसार में एयरपोर्ट के टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार एयरपोर्ट पहुंचकर टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे। इसे शंख के आकार जैसा बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने दिसंबर 2023 में वेंसा इन्फ्रास्ट्रक्चर को 503 करोड़ में नए शंख के आकार के इंटरनेशनल टर्मिनल-1 का टेंडर दिया था। इसमें एक मॉडर्न यात्री टर्मिनल, एक कार्गो टर्मिनल और एक एटीसी भवन शामिल है। 2. रेवाड़ी बाइपास का उद्घाटन करेंगे
मोदी रेवाड़ी में भारत माला परियोजना के अंतर्गत 1069.42 करोड़ रुपए की लागत से बने 14.4 किलोमीटर लंबे बाइपास का उद्घाटन करेंगे। यह बाइपास न केवल रेवाड़ी शहर के ट्रैफिक के भार को कम करेगा, बल्कि दिल्ली से नारनौल के सफर को भी एक घंटा कम कर देगा। 3. भिवानी में 531 करोड़ से बना मेडिकल कॉलेज
मोदी हिसार से ही वर्चुअली भिवानी में बने मेडिकल कॉलेज भी जनता को सौंपेंगे। इस पर करीब 531 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। मेडिकल कॉलेज के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शुरुआती दौर में 15 OPD शुरू होंगी। इसके लिए 39 असिस्टेंट प्रोफेसर लगा दिए गए हैं। मेडिकल कॉलेज में 300 बेड का अस्पताल होगा, साथ ही बच्चों के दाखिले के लिए 150 सीट होगी। इसके लिए नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) की गाइडलाइन के अनुसार प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। जुलाई में दाखिले भी शुरू हो जाएंगे। 4. यमुनानगर में थर्मल पावर प्लांट की यूनिट का शिलान्यास करेंगे
PM मोदी यमुनानगर में हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (HPGCL) की 800 मेगावाट की आधुनिक थर्मल पावर यूनिट का शिलान्यास करेंगे। 233 एकड़ की विशाल भूमि पर बनने वाली इस तीसरी इकाई पर 8,469 करोड़ रुपए का निवेश होगा। 52 महीने में यह परियोजना पूरी होगी, और मार्च 2029 तक इसका व्यवसायिक संचालन शुरू हो जाएगा। 5. यमुनानगर में कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट बनेगा
प्रधानमंत्री मोदी के “गोबरधन मिशन” से प्रेरित होकर यमुनानगर-जगाधरी नगर निगम क्षेत्र के मुकरबपुर में 90 करोड़ रुपए की लागत से कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट की आधारशिला रखी जा रही है। वर्ष 2027 तक पूर्ण होने वाली इस परियोजना की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2600 टन होगी। यह प्लांट न केवल जैविक कचरे के प्रबंधन में सहायक होगा, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी काम करेगा। ================= ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा के पहले एयरपोर्ट में ​शंखनुमा टर्मिनल, 1 लाख नौकरी, कार से सस्ता ​​​​​​प्लेन का किराया, टाइमिंग जानें हरियाणा के हिसार में पहला एयरपोर्ट 7,200 एकड़ जमीन पर तैयार हो रहा है। इसे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के विकल्प के रूप में 3 चरणों में विकसित किया जा रहा है। इसे लेकर हरियाणा सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के बीच मैमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) हुआ है। पढ़ें पूरी खबर

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *