गोरखपुर की ज्वेलरी शॉप में टप्पेबाजी:ग्राहक बनकर आए उचक्के ने लाल पकड़े में बांधकर पार कर दिया 5 लाख का जेवर

गोरखपुर की ज्वेलरी शॉप में टप्पेबाजी:ग्राहक बनकर आए उचक्के ने लाल पकड़े में बांधकर पार कर दिया 5 लाख का जेवर

गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही बाजार में मंगलवार सुबह एक उचक्का ज्वेलरी शॉप से पांच लाख रुपये का सोना लेकर भाग गया। सराफा की सूचना पर एम्स थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पूछताछ और सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की तलाश में पुलिस टीम जुट गई। ग्राहक बनकर बाइक से आया उचक्का एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही बाजार निवासी सराफा व्यापारी यशराज वर्मा अपने घर में ही शिव शक्ति ज्वेलरी शॉप चलाते हैं। यशराज ने बताया- मंगलवार सुबह 10 बजे एक व्यक्ति बाइक से ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचा। दुकानदार से सोने का लॉकेट व कान की बाली दिखाने को कहा। यशराज ने कुछ आइटम दिखाए तो उसने कहा कि थोड़ा बड़ा डिजाइन दिखाइए।
इसके बाद यशराज ने कहा कि वह पास की दुकान से मंगाकर कर दिखा सकते हैं। इसके बाद बाजार से कुछ और जेवर मंगवाए। उचक्के ने उनमें से कुछ गहने पसंद किए और दुकानदार से कहा कि इन्हें लाल कपड़े से ढक दीजिए, मैं गुरुजी से रुपये मंगवा रहा हूं। इसके बाद वह और गहने देखने का बहाना करने लगा। इसी बीच मौका पाकर चुपके से उसने लाल कपड़े में ढके पांच लाख रुपये कीमत के जेवर को उठा लिया और कहा कि गुरुजी आ गए हैं। उन्हें बुलाकर लाता हूं। इसके बाद लौटकर नहीं आया। कुछ देर बाद जब यशराज ने गहनों का मिलान किया तो 45 ग्राम सोना गायब था। इसके बाद सराफा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। एम्स थानाप्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा जा रहा है। फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *