गोरखपुर के चिलुआताल इलाके में एक ट्रांसजेंडर के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि रात के समय शोहदा फोन कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहता है। मना मरने पर जान से मारने की धमकी देता है। ट्रांसजेंडर की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी के मोबाइल नंबर से उसकी पहचान कर गिरफ्तारी करने का प्रयास कर रही है। अनजान नंबरों से आ रहे फोन चिलुआताल इलाके में एक किराए के कमरे में रह रही ट्रासजेंडर को अनजान नंबरों से फोन आ रहे हैं। फोन करने वाला बार-बार संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता की तहरीर पर चिलुआताल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। किन्नर ने पुलिस को बताया कि वह उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के लिए कार्य करती है। चिलुआताल इलाके में किराए के घर में रहती हैं। 29 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे किसी अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने उससे अनुचित संबंध बनाने की बात कही। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता के अनुसार धमकी की आवाज मोबाइल में रिकार्ड है और उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर अब डर सता रहा है। चिलुआताल थाना प्रभारी सूरज सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। काॅल डिटेल निकलवाकर आरोपी की पहचान कराई जा रही है।


