बक्सर में आज 4 घंटे पावर कट:सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नहीं रहेगी लाइट, पांडेय पट्टी समेत कई इलाकों में होगी मेंटेनेंस

बक्सर में आज 4 घंटे पावर कट:सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नहीं रहेगी लाइट, पांडेय पट्टी समेत कई इलाकों में होगी मेंटेनेंस

बक्सर सदर प्रखंड में बरसात के मौसम से पहले विद्युत मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अनुसार आज बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। पांडेय पट्टी पावर सबस्टेशन से जुड़े फीडरों पर काम होगा। इसमें पांडेय पट्टी, नदांव, चक्रहंसी और कृषि फीडर शामिल हैं। कनीय अभियंता अतुल यादव ने बताया कि पांडेय पट्टी, मित्रलोक कॉलोनी, चांदनी चौक, पुराना राइस मिल और पीसी कॉलेज में बिजली नहीं रहेगी। गांवों में भी बंद रहेगी आपूर्ति चक्रहंसी, दुबौली हरिपुर, पुलिया, गोसाईपुर और मिल्किया में भी बिजली कटौती होगी। नदांव फीडर से जुड़े लालगंज, सोंधिला, नदांव और जगदीशपुर में बिजली नहीं रहेगी। कुल्हड़िया, भटवलिया, बरुना, बोक्सा, छोटकी बसौली और बड़की बसौली गांवों में भी आपूर्ति बंद रहेगी। दुर्घटनाओं से बचाव के लिए होगी मरम्मत मेंटेनेंस के दौरान पुराने तारों को बदला जाएगा। ढीले तारों को कसा जाएगा। बिजली पोलों की मरम्मत भी की जाएगी। यह कार्य मानसून में विद्युत दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जरूरी है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे सुबह 11 बजे से पहले अपने जरूरी काम निपटा लें। पानी की टंकियां भी पहले से भर लें। इससे बिजली कटौती के दौरान परेशानी नहीं होगी। बक्सर सदर प्रखंड में बरसात के मौसम से पहले विद्युत मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अनुसार आज बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। पांडेय पट्टी पावर सबस्टेशन से जुड़े फीडरों पर काम होगा। इसमें पांडेय पट्टी, नदांव, चक्रहंसी और कृषि फीडर शामिल हैं। कनीय अभियंता अतुल यादव ने बताया कि पांडेय पट्टी, मित्रलोक कॉलोनी, चांदनी चौक, पुराना राइस मिल और पीसी कॉलेज में बिजली नहीं रहेगी। गांवों में भी बंद रहेगी आपूर्ति चक्रहंसी, दुबौली हरिपुर, पुलिया, गोसाईपुर और मिल्किया में भी बिजली कटौती होगी। नदांव फीडर से जुड़े लालगंज, सोंधिला, नदांव और जगदीशपुर में बिजली नहीं रहेगी। कुल्हड़िया, भटवलिया, बरुना, बोक्सा, छोटकी बसौली और बड़की बसौली गांवों में भी आपूर्ति बंद रहेगी। दुर्घटनाओं से बचाव के लिए होगी मरम्मत मेंटेनेंस के दौरान पुराने तारों को बदला जाएगा। ढीले तारों को कसा जाएगा। बिजली पोलों की मरम्मत भी की जाएगी। यह कार्य मानसून में विद्युत दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जरूरी है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे सुबह 11 बजे से पहले अपने जरूरी काम निपटा लें। पानी की टंकियां भी पहले से भर लें। इससे बिजली कटौती के दौरान परेशानी नहीं होगी।  

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *