बरेली में बाबू मोहम्मद ने टीचर से हड़पे 68 लाख:टीचर को दी लाश के टुकड़े-टुकड़े कर जमीन में दफना देने की धमकी

बरेली में बाबू मोहम्मद ने टीचर से हड़पे 68 लाख:टीचर को दी लाश के टुकड़े-टुकड़े कर जमीन में दफना देने की धमकी

“मैंने बाबू मोहम्मद से जमीन का सौदा किया था। उसने जमीन के 68 लाख रुपए भी मुझसे ले लिए। अब न जमीन का बैनामा कर रहा है और न ही रुपए वापस कर रहा है। उसने रुपए देने के बहाने अपने घर पर बुलाकर मेरी हत्या का प्रयास किया। अब उसने धमकी दी है कि तेरी हत्या कर लाश के टुकड़े-टुकड़े कर जमीन में दफना देंगे।” ये कहना है बरेली के टीचर नरोत्तम सिंह का… रुपए लेने के बावजूद नहीं किया बैनामा बरेली में थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव इटौआ बेनीराम निवासी नरोत्तम सिंह पेशे से शिक्षक हैं। नरोत्तम सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्होंने खेती-किसानी और शिक्षण कार्य कर जुटाए गए पैसों से ग्राम उड़ला जागीर के रहने वाले खेत मालिक बाबू मोहम्मद पुत्र शेर मोहम्मद से जमीन का सौदा रजिस्टर्ड एग्रीमेंट के साथ किया था। सौदे के समय 5 लाख रुपए चेक संख्या 484533 के जरिए दिए थे। एग्रीमेंट के समय ही उनको जमीन पर कब्जा-दखल भी मिल गया था। इसके बाद बाबू मोहम्मद जल्द बैनामा करने की बात कहकर उनसे अलग-अलग समय पर पैसे लेता रहा और जमीन की रजिस्ट्री करने के नाम पर टालमटोल करता रहा। बाबू मोहम्मद को रुपए देते समय का वीडियो आया सामने पीड़ित शिक्षक नरोत्तम सिंह के अनुसार, बाबू मोहम्मद ने उनसे जालसाजी और धोखाधड़ी कर तय रकम से भी ज्यादा 68 लाख रुपए वसूल लिए। लेनदेन के समय के वीडियो सहित कई साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं। बाबू मोहम्मद की नियत में बेईमानी थी और उसने जाल में फंसाकर बैनामे का समय निकाल दिया। जब उन्होंने बाबू मोहम्मद से बैनामा करने को कहा तो वह दबंगई और गुंडई पर उतर आया। धमकी दी कि अगर तय रकम से 15 लाख रुपए और नहीं दिए तो जमीन नहीं मिलेगी। जीवन भर की कमाई लुटने के डर से वह परेशान हो गए। दबंग बाबू मोहम्मद ने पत्नी के साथ मिलकर रचा टीचर की हत्या का षड्यंत्र इसी बीच 12 अगस्त 2025 की शाम शातिर दिमाग बाबू मोहम्मद ने सुनियोजित तरीके से नरोत्तम को अपने घर बुलाया। वहां पहुंचते ही बाबू मोहम्मद और उसकी पत्नी उन्हें बातों में उलझाकर घर के अंदर ले गए, जहां पहले से दो अज्ञात व्यक्ति मौजूद थे। बाबू मोहम्मद, उसकी पत्नी और उसके दो साथियों ने नरोत्तम को जान से मारने की नियत से घर के अंदर पकड़ लिया और गले में गमछे का फंदा लगाकर हत्या की कोशिश करने लगे। नरोत्तम का कहना है कि बाबू मोहम्मद व उसके साथियों की योजना उनकी हत्या कर लाश गायब करने की थी, लेकिन किसी तरह हमलावरों को धक्का देकर वह बाहर भाग आए और जान बच गई। थाने में नहीं हुई सुनवाई, मंत्री और सांसद से की शिकायत – SSP के आदेश पर FIR दर्ज पीड़ित नरोत्तम सिंह ने कार्रवाई के लिए पुलिस अफसरों के साथ प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर, बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार से गुहार लगाई थी। मंत्री ने इस मामले में पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर थाना बिथरी पुलिस ने टीचर नरोत्तम सिंह के रुपए हड़पने और उनकी हत्या की कोशिश के मामले में आरोपी बाबू मोहम्मद, उसकी पत्नी व साथियों के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ित नरोत्तम सिंह का कहना है कि बाबू मोहम्मद दबंग और कट्टरपंथी विचारों वाला है। पुलिस में शिकायत करने के बाद से वह तरह-तरह से उनको धमकियां दिलवा रहा है। उनकी जान को खतरा हो सकता है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *