आजमगढ़ में अंतिम संस्कार को आधी रात को माने परिजन:चार आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हुआ है नामजद मुकदमा, अंबेडकर नगर में हुई है हत्या

आजमगढ़ में अंतिम संस्कार को आधी रात को माने परिजन:चार आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हुआ है नामजद मुकदमा, अंबेडकर नगर में हुई है हत्या

आजमगढ़ के रहने वाले युवक की अंबेडकर नगर में हत्या के बाद शुक्रवार की देर रात के बाद जब डेड बॉडी मृतक के घर पहुंची तो परिजनों ने सड़क जाम करके प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के बाद समझा बूझाकर किसी तरह से परिजनों को अंतिम संस्कार करने के लिए राजी किया। जिसके बाद युवक का अंतिम संस्कार देर रात किया गया। थाने की पुलिस और राजस्व की टीम ने इस मामले में सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाए जाने की बात कही। जिसके बाद परिजनों का गुस्सा कम हुआ और अहिरौला के तमसा नदी के तट पर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई। अंबेडकर नगर में हुई थी हत्या आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के हाँसापुर खुर्द गांव निवासी युवक की अम्बेडकरनगर जनपद के जैतपुर थाना अंतर्गत तिघरा गांव में गुरुवार को हत्या कर दी गयी थीं। पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक युवक दो बहनो में इकलौता भाई था । इकलौता होने के कारण घर का चिराग बुझ गया है। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। अहरौला थाना के हाँसापुर खुर्द गांव निवासी राजकमल यादव(24)उर्फ बंटी पुत्र रामजी यादव गुरूवार को अहरौला बाजार के बाईपास मार्ग पर एक चाय दुकान पर बैठा था। परिजनों की माने तो इसी दौरान दो बाइक सवार दो युवक आये राजकमल को लेकर अम्बेडकर नगर के जैतपुर थाना अंतर्गत तिघरा गांव मे ले गये जहां घनी झाड़ियां में राजकमल का शव लगभग 3:30 बजे लोगों ने देखा जो खून से लथपथ था। कुछ दूर एक बाइक भी गिरी हुई थी। राजकमल की हत्या करने के बाद उसके साथी फरार हो गए । मृतक की माता तारा देवी गुरुवार देर रात अहरौला थाना क्षेत्र के हत्या में शामिल होने के चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर जैतपुर थाने मे मुकदमा दर्ज कराया था। चार आरोपियों में अहरौला थाना क्षेत्र के कालीप्रसाद जायसवाल, रामसिंह उर्फ बड़े टिल्लू, अवनीश यादव, पंकज गिरी के नाम शामिल हैं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *