देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के सरया गांव में शुक्रवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने 20 वर्षीय युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए, जिससे गांव में तनाव फैल गया और भारी भीड़ जमा हो गई। सरया गांव निवासी जाहिद अंसारी (20) पुत्र दिलशेर अंसारी किसी काम से गांव के पास गए थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो-तीन युवक वहां पहुंचे। उन्होंने पहले जाहिद से विवाद किया और फिर उस पर गोली चला दी। गोली जाहिद के पेट में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल जाहिद को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी ले गए। वहां डॉक्टरों ने जाहिद की गंभीर हालत को देखते हुए उसे महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, गोली पेट में फंसी है और जाहिद की स्थिति नाजुक बनी हुई है। परिजनों ने बताया कि जाहिद दिल्ली में पीतल पॉलिश का काम करते थे। उनकी बहन की शादी 6 नवंबर को तय थी, जिसके लिए वह कुछ दिन पहले ही गांव आए थे। परिवार के सदस्यों के अनुसार, जाहिद का गांव के ही एक व्यक्ति से पैसे के लेनदेन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। शुक्रवार दोपहर इसी विवाद को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने उन पर गोली चला दी। घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। गांव में स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस बल गश्त कर रहा है। खामपार थानाध्यक्ष प्रदीप अस्थाना ने बताया कि युवक को गोली लगी है और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों में छानबीन की जा रही है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।


