उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में एक बड़ा फिक्सिंग का मामला सामने आया है। ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मेडल बेचे जाने और मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। जिसके बाद इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने कड़ी कार्रवाई की है। आईओए की गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी ने इस मामले में ताइक्वांडो के डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन प्रवीण कुमार को हटाने का फैसला लिया है। वहीं ये मामले खेलों के शुरू होने से ठीक पहले उजागर हुआ, जिसके चलते प्रवीण कुमार को उनके पद से हटाकर दिनेश कुमार को नया डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन नियुक्त किया गया है। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने इसको लेकर प्रवीण कुमार की कड़ी निंदा की है। इस खुलासे के बाद इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने सख्त कार्रवाई करते हुए GTCC की सिफारिशों को स्वीकार किया और ताइक्वांडो के डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन प्रवीण कुमरा को हटा दिया। 38वें राष्ट्रीय खेलों में ताइक्वांडो प्रतियोगिता हल्द्वानी में आयोजित हो रही है। लेकिन इसके शुरू होने से पहले ही मैच फिक्सिंग और मेडल की खरीद-फरोख्त के आरोप सामने आए। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की GTCC समिति ने इस मामले की जांच की और पाया कि कुछ अधिकारी पहले से ही मेडल के नतीजे तय करने में शामिल थे। गोल्ड के लिए 3 लाख रुपये, सिल्वर मेडल के लिए 2 लाख रुपये और ब्रॉन्ज मेडल के लिए 1 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। राष्ट्रीय खेलों की अखंडता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। पूर्व डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन के खिलाफ हमें कई शिकायत मिली थीं। ये भी सामने आया कि उन्होंने खेलों के स्वंयसेवकों के चनय में हेरफेर किया था और कुछ राज्य संघों के पदाधिकारियों और उपकरण विक्रेताओं को अनुचित रूप से नामित किया था।
Hindi News – News in Hindi – Latest News in Hindi | Prabhasakshi
No tags for this post.