मैनपुरी के नगला रते में पंकज कुमार ने जिलाधिकारी से शिकायत की है। उनका आरोप है कि उनके मकान के सामने से अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया है, जिससे आवाजाही में बाधा आ रही है। उन्होंने नगर पालिका परिषद मैनपुरी पर आदेशों का पालन न करने का आरोप लगाया है। पंकज कुमार ने बताया कि इस अतिक्रमण को हटाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृत एवं पर्यटन मंत्री और स्वयं जिलाधिकारी मैनपुरी ने स्पष्ट निर्देश जारी किए थे। हालांकि, नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने इन आदेशों का अब तक पालन नहीं किया है। पीड़ित का आरोप है कि पालिका कर्मी उच्च अधिकारियों को गुमराह करने के लिए झूठी रिपोर्ट पेश कर रहे हैं। जिलाधिकारी को दी गई रिपोर्ट में अवैध निर्माण हटाए जाने का दावा किया गया है, जबकि मौके पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पंकज कुमार ने हाल ही में तहसील दिवस में भी अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद नगर पालिका के जेईडीओ अधिकारी ने फोन पर मामले के निस्तारण का दावा किया, लेकिन मौके पर अतिक्रमण अभी भी बना हुआ है। जिलाधिकारी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए पीड़ित को जल्द न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।


