IGNOU Admission 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए अपने ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग (ODL) प्रोग्रामों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय की ओर से इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित पोर्टल्स पर जाकर आवेदन करने की सलाह दी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
दो अलग-अलग पोर्टल से करना होगा आवेदन
इग्नू ने इस बार दाखिले की प्रक्रिया को दो भागों में बांटा है जिसमे एक डिस्टेंस मोड है तो वहीं दूसरा पूरी तरह ऑनलाइन मोड है।
ODL प्रोग्राम के लिए आवेदन पोर्टल: ignouadmission.samarth.edu.in
ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए पोर्टल: ignouiop.samarth.edu.in
छात्रों को अपनी सुविधा और कोर्स के आधार पर संबंधित पोर्टल का चयन करना होगा।
इन कोर्सों में मिल रहा है एडमिशन
IGNOU से इस सत्र में मास्टर्स, बैचलर डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और अवेयरनेस प्रोग्राम्स के लिए दाखिले की सुविधा दी जा रही है। इन सभी कोर्सों को छात्र घर बैठे ऑनलाइन या डिस्टेंस मोड में पूरा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ITI and Diploma: आईटीआई और डिप्लोमा के बाद इन क्षेत्रों में बनाएं कॅरियर
ऐसे करें आवेदन
इग्नू की वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
‘July Admission 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
नए खुले पेज पर संबंधित मोड (ODL या Online) के अनुसार लिंक चुनें।
आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
फीस का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।
ODL प्रोग्रामों की प्रमुख सूची
डिस्टेंस मोड के तहत इग्नू जिन प्रमुख कोर्सों में दाखिला दे रहा है उनकी डिटेल नीचे शेयर की जा रही है।
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सस्टेनेबिलिटी साइंस (PGDSSOL)
डेवलपमेंट कम्युनिकेशन (PGDDCOL)
डिजिटल मीडिया (PGDIDMOL)
पर्यावरण और व्यावसायिक स्वास्थ्य (PGDEOHOL)
पत्रकारिता और जनसंचार (PGJMCOL)
छात्रवृत्ति के लिए भी कर सकते हैं आवेदन
IGNOU में दाखिला लेने वाले छात्र, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल scholarships.gov.in के माध्यम से स्कॉलरशिप के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
इग्नू में दाखिले की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 तय की गई है। विश्वविद्यालय ने सभी इच्छुक छात्रों से समय पर आवेदन करने की अपील की है।
नोट: आवेदन से पहले सभी कोर्स से संबंधित पात्रता, फीस और अन्य शर्तों की पूरी जानकारी आधिकारिक पोर्टल पर जरूर पढ़ लें।
No tags for this post.