अमृतसर | दमदमी टकसाल अजनाला के मुख्य सेवादार अमरीक सिंह अजनाला ने कहा है कि जब तक एसजीपीसी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 328 गायब स्वरूपों की सच्चाई उजागर नहीं करती तब तक कमेटी को धार्मिक समारोह करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने एसजीपीसी द्वारा सच्चाई उजागर न किए जाने के रोष स्वरूप समान्तर विचारधारा वाले संगठनों के साथ मिलकर आयोजित किए जा रहे श्री गुरु तेग बहादर जी के 350वें शहीदी पर्व समारोहों में एसजीपीसी की भागीदारी का विरोध करने का ऐलान भी किया। पत्रकारों से बातचीत करते अमरीक सिंह ने कहा कि वह आयोजनों के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि शिरोमणि कमेटी के प्रबंधन के खिलाफ हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो जिम्मेदारी सरकार और शिरोमणि कमेटी दोनों की होगी।


