हर परिवार को नौकरी देने का वादा फर्जी जीत गए तो आएगा जंगलराज टू : केशव

हर परिवार को नौकरी देने का वादा फर्जी जीत गए तो आएगा जंगलराज टू : केशव

भास्कर टीम|बेतिया उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को जिले की तीन विधानसभाओं में सभा की। नरकटियागंज हाई स्कूल खेल मैदान में एनडीए प्रत्याशी संजय पांडेय, बेतिया के आडिटोरियम में एनडीए प्रत्याशी रेणु देवी एवं नौतन के श्रीराम खेल मैदान में एनडीए प्रत्याशी नारायण प्रसाद के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की। नौतन की सभा में उन्होंने कहा कि बिहार के हर परिवार को नौकरी देने का फर्जी वादा महागठबंधन ने किया है। जो पूरी तरह झूठा है। बिहार के कई सालों का बजट भी खर्च हो तो यह संभव नहीं है। चुनाव पूर्व महागठबंधन का यह ट्रेलर है। अगर महागठबंधन जीत गया तो बिहार में फिर से जंगलराज टू कायम हो जाएगा। क्योंकि केवल सेलरी के लिए वे 12 लाख करोड़ रुपए कहा से लाएंगे? उन्होंने कहा कि एक ओर मोदीजी, नीतीशजी, चिरागजी, उपेंद्र जी और मांझी जी पांच पांडव है और दूसरी ओर कौरवों की जमात है। यहां कार्यक्रम को केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दूबे, लोक सभा के सचेतक सह पश्चिम चंपारण सांसद डा. संजय जायसवाल ने संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा एवं संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष रुपक लाल श्रीवास्तव ने किया। मौके पर केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान, यूपी के उर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर, पूर्व सांसद सुनीता गुप्ता आदि मौजूद रहे। 2010 का परिणाम दोहराएगी एनडीए नगर के प्रेक्षागृह में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एनडीए एक बार फिर से 2010 के विधानसभा चुनाव परिणामों को दोहराएगी। तब एनडीए को 206 सीटें मिली थीं। इस बार एनडीए उससे भी अधिक सीटें जीतने जा रही है। कहा कि 2025 का चुनाव भारत को मजबूत करने का चुनाव है। इसलिए जंगलराज नहीं चाहते तो कमल खिलाएं। एनडीए का मतलब भयमुक्त बिहार, सशक्त व समृद्ध बिहार, शिक्षित व स्वस्थ बिहार है जहां महिलाएं स्वावलंबी व सशक्त बनेंगी, युवाओं को नौकरी व रोजगार मिलेगा। इसलिए एनडीए उम्मीदवारों को जीता कर आप सभी मोदी जी, नीतीश जी के हाथों को मजबूत करें। तंज कसते हुए कहा कि जंगल राज वाले भ्रष्टाचारी फिर से साजिश करना शुरू कर दिए हैं। वे बिहार की जनता व युवाओं को झूठ बोल भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। जनता को विकास चाहिए और विकास के लिए धन की आवश्यकता है। मां लक्ष्मी लालटेन या पंजे पर नहीं आतीं वे हमेशा कमल के फूल पर आती हैं। भास्कर टीम|बेतिया उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को जिले की तीन विधानसभाओं में सभा की। नरकटियागंज हाई स्कूल खेल मैदान में एनडीए प्रत्याशी संजय पांडेय, बेतिया के आडिटोरियम में एनडीए प्रत्याशी रेणु देवी एवं नौतन के श्रीराम खेल मैदान में एनडीए प्रत्याशी नारायण प्रसाद के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की। नौतन की सभा में उन्होंने कहा कि बिहार के हर परिवार को नौकरी देने का फर्जी वादा महागठबंधन ने किया है। जो पूरी तरह झूठा है। बिहार के कई सालों का बजट भी खर्च हो तो यह संभव नहीं है। चुनाव पूर्व महागठबंधन का यह ट्रेलर है। अगर महागठबंधन जीत गया तो बिहार में फिर से जंगलराज टू कायम हो जाएगा। क्योंकि केवल सेलरी के लिए वे 12 लाख करोड़ रुपए कहा से लाएंगे? उन्होंने कहा कि एक ओर मोदीजी, नीतीशजी, चिरागजी, उपेंद्र जी और मांझी जी पांच पांडव है और दूसरी ओर कौरवों की जमात है। यहां कार्यक्रम को केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दूबे, लोक सभा के सचेतक सह पश्चिम चंपारण सांसद डा. संजय जायसवाल ने संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा एवं संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष रुपक लाल श्रीवास्तव ने किया। मौके पर केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान, यूपी के उर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर, पूर्व सांसद सुनीता गुप्ता आदि मौजूद रहे। 2010 का परिणाम दोहराएगी एनडीए नगर के प्रेक्षागृह में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एनडीए एक बार फिर से 2010 के विधानसभा चुनाव परिणामों को दोहराएगी। तब एनडीए को 206 सीटें मिली थीं। इस बार एनडीए उससे भी अधिक सीटें जीतने जा रही है। कहा कि 2025 का चुनाव भारत को मजबूत करने का चुनाव है। इसलिए जंगलराज नहीं चाहते तो कमल खिलाएं। एनडीए का मतलब भयमुक्त बिहार, सशक्त व समृद्ध बिहार, शिक्षित व स्वस्थ बिहार है जहां महिलाएं स्वावलंबी व सशक्त बनेंगी, युवाओं को नौकरी व रोजगार मिलेगा। इसलिए एनडीए उम्मीदवारों को जीता कर आप सभी मोदी जी, नीतीश जी के हाथों को मजबूत करें। तंज कसते हुए कहा कि जंगल राज वाले भ्रष्टाचारी फिर से साजिश करना शुरू कर दिए हैं। वे बिहार की जनता व युवाओं को झूठ बोल भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। जनता को विकास चाहिए और विकास के लिए धन की आवश्यकता है। मां लक्ष्मी लालटेन या पंजे पर नहीं आतीं वे हमेशा कमल के फूल पर आती हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *