निफ्तटी 23,200 के लेवल तक जा सकता है:भारत-पाक टेंशन अगर बढ़ी तो गिरावट संभव, इस हफ्ते 5 फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल

निफ्तटी 23,200 के लेवल तक जा सकता है:भारत-पाक टेंशन अगर बढ़ी तो गिरावट संभव, इस हफ्ते 5 फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल

शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीदारी और चौथी तिमाही के रिजल्ट जैसे फैक्टर्स पर बाजार की नजर रहेगी। 5 फैक्टर्स जिनसे इस हफ्ते बाजार की चाल तय होगी… 1.भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन सीजफायर के बाद भी भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन कम नहीं हुई है। इस मामले से जुड़े सभी डेवलपमेंट्स पर निवेशकों की नजर रहेगी। पाकिस्तान ने शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू होने के 3 घंटे बाद ही इसे तोड़ दिया था। जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन अटैक किए, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। ये जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने रात 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। हालांकि, रविवार सुबह स्थिति सामान्य दिखाई दी। 2. महंगाई दर के आंकड़े रिटेल महंगाई के अप्रैल महीने के आंकड़े 12 मई को जारी किए जाएंगे। अप्रैल में महंगाई कम होकर 3% से नीचे आने की संभावना है। विभिन्न वस्तुओं, विशेष रूप से खाद्य वस्तुओं की कीमतों में कमी के कारण महंगाई में गिरावट की उम्मीद है। इससे पहले मार्च में रिटेल महंगाई घटकर 5 साल 7 महीने के निचले स्तर पर आ गई थी। मार्च में ये 3.34% रही। अगस्त 2019 में महंगाई 3.28% पर थी।
सांख्यिकी मंत्रालय ने मंगलवार 15 अप्रैल को महंगाई के आंकड़े जारी किए थे। अप्रैल महीने के थोक महंगाई के आंकड़े भी जारी किए जाएंगे। मार्च महीने में थोक महंगाई घटकर 2.05% पर आ गई थी। ये 4 महीने का निचला स्तर है। इससे पहले नवंबर में महंगाई 1.89% रही थी। वहीं फरवरी में महंगाई 2.38% पर थी। 3. कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे कई प्रमुख कंपनियां जैसे पीवीआर आईनॉक्स, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, सिप्ला, गेल, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, ल्यूपिन, गोदरेज इंडस्ट्रीज और बीएचईएल अपने चौथी तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी। निवेशकों की इनपर नजर रहेगी। 4. दो नए IPO, दो लिस्टिंग मेनबोर्ड सेगमेंट में इस हफ्ते कोई भी IPO नहीं खुलेगा। एसएमई सेगमेंट में, इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स और एक्रीशन फार्मास्यूटिकल्स के आईपीओ 13 और 14 मई को खुलेंगे। वहीं श्रीजी डीएलएम और मनोज ज्वैलर्स लिमिटेड के आईपीओ की लिस्टिंग 12 मई को होगी। 5. विदेशी निवेशकों ने 5,087 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे सोमवार से शुक्रवार के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने अपनी खरीदारी का सिलसिला जारी रखा और सैगमेंट में लगभग 5,087 करोड़ रुपए की खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने लगभग 10,450 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। टेक्निकल व्यू मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार तकनीकी रूप से, निफ्टी 50 वर्तमान में की-मूविंग एवरेज के आसपास मंडरा रहा है। ये आगे और गिरावट की संभावना को दर्शाता है। रेलिगेयर ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट अजीत मिश्रा ने कहा- ”इमिडिएट सपोर्ट 23,800 पर है। इससे नीचे जाने पर 23,200 का लेवल देखने को मिल सकता है। ऊपर की ओर, 24,400-24,600 के बीच मजबूत रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।”

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *