ICC Test Ranking: आईसीसी रैंकिंग में भयंकर बदलाव, भारत टेस्ट रैंकिंग में इस स्थान पर खिसका, 2016 के बाद दूसरी बार हुआ ऐसा

ICC Test Ranking: आईसीसी रैंकिंग में भयंकर बदलाव, भारत टेस्ट रैंकिंग में इस स्थान पर खिसका, 2016 के बाद दूसरी बार हुआ ऐसा

दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान से घरेलू सीरीज जीतने का फायदा हुआ है। वह 3355 पॉइंट्स और 112 रेंटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं 4531 पॉइंट्स और 126 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर आ गया है। 

ICC Test Ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को टेस्ट की ताज़ा रैंकिंग जारी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में मिली 3-1 से हार का असर भारतीय टीम की रैंकिंग पर पड़ा है। टीम इंडिया 2016 के बाद दूसरी बार टॉप 2 से बाहर हो गया है। भारत 4248 पॉइंट्स और 109 रेंटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

2019-21 और 2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय टीम इस बाद पहले ही बाहर हो गई है। दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान से घरेलू सीरीज जीतने का फायदा हुआ है। वह 3355 पॉइंट्स और 112 रेंटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं 4531 पॉइंट्स और 126 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर आ गया है। इंग्लैंड 4815 पॉइंट्स और 105रेटिंग के साथ चौतह स्थान पर है। वहीं न्यूजीलैंड 3216 पोइंट्स और 97 रेटिंग के साथ पांचवे स्थान पर बनी हुई है।

भारत का चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान 2237 पॉइंट्स और 83 रेटिंग के साथ टेस्ट रैंकिंग में सातवें नंबर पर है। वहीं श्रीलंका 2436 पॉइंट्स और 87 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर है। वेस्ट इंडीज 2184 पॉइंट्स और 75 रेटिंग के साथ सातवे और बांग्लादेश 1884 पॉइंट्स और 65 रेटिंग के साथ 9वे स्थान पर है। अफगानिस्तान टॉप 10 से बाहर है। वह 112 पॉइंट्स और 19 अंक के साथ 11वे स्थान पर है। वहीं 131 पॉइंट्स और 26 अंक के साथ आयरलैंड 10वे स्थान पर है।

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *