ICC ने चुनी 2024 की ‘वनडे टीम ऑफ द ईयर’, इस वजह से नहीं मिली भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को जगह

ICC ने चुनी 2024 की ‘वनडे टीम ऑफ द ईयर’, इस वजह से नहीं मिली भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को जगह

ICC Men’s ODI Team of the Year 2024: आईसीसी की घोषित टीम में श्रीलंका के 4, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के 3-3 खिलाड़ी, जबकि वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी को जगह दी गई। 

ICC Men’s ODI Team of the Year 2024: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से शुक्रवार को 2024 पुरुष वनडे टीम का ऐलान किया गया है। हैरानी की बात है कि इस टीम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जगह बनाने में विफल रहे हैं जबकि श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर्स जगह बनाने में सफल रहे हैं। इस टीम में श्रीलंका के 4, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के 3-3 खिलाड़ी, जबकि वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी को जगह दी गई। इस टीम की कमान श्रीलंका के चरिथ असलंका को दी गई है, जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी कुसल मेंडिस को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा को छोड़कर रणजी ट्रॉफी में फेल हुए टीम इंडिया के सभी सीनियर, देखें स्‍टार प्लेयर्स का प्रदर्शन 

आईसीसी पुरुष वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024

  1. सैम अयूब (पाकिस्तान)
  2. रहमानुल्लाह गुरबाज़ (पाकिस्तान)
  3. पथुम निसांका (श्रीलंका)
  4. कुसल मेंडिस (श्रीलंका)
  5. चरिथ असलंका (श्रीलंका)
  6. शेरफेन रदरफोर्ड (वेस्टइंडीज)
  7. अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान)
  8. वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)
  9. शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान)
  10. हारिस रऊफ (पाकिस्तान)
  11. एमएम गजनफर (अफगानिस्तान)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों क्यों नहीं मिली जगह?

आईसीसी पुरुष वनडे ऑफ द ईयर में हमेशा से भारत का दबदबा रहा है, लेकिन 2024 में भारतीय टीम ने इस प्रारूप में सिर्फ तीन मैच खेले हैं और सभी में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इन तीनों मैचों में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 2024 में 11 वनडे खेले, जिसमें 7 मैच में जीत और 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। 2024 वनडे प्रारूप में भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का प्रदर्शन अपेक्षानुरुप नहीं रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 2024 में 10 वनडे मैच में 43.71 की औसत से स्टीव स्मिथ ने 306 रन बनाए हैं और वह इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है।

यह भी पढ़ें- क्लार्क ने श्रीलंका दौरे पर सलामी बल्लेबाज के रूप में कोंस्टास को बरकरार रखने का समर्थन किया

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *