कोरियन कंपनी हुंडई मोटर भारतीय कमर्शियल मार्केट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कॉन्सेप्ट मॉडल E3W और E4W को शोकेस किया था। हुंडई ने इन मॉडल्स को कंपनी के विजन ‘प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी’ के तहत तैयार किया है। इन्हें कमर्शियल सेक्टर में इंट्रा-सिटी मोबिलिटी और लास्ट-माइल मोबिलिटी सॉल्यूशन के लिए डिजाइन किया गया है। हुंडई ने TVS के साथ पार्टनरशिप की
इसके लिए कंपनी ने भारतीय टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर TVS मोटर के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत दोनों कंपनियां मिलकर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (E3W) और माइक्रो 4-व्हीलर (E4W) व्हीकल तैयार करेंगी। हालांकि, अब तक दोनों कंपनियों के बीच पार्टनरशिप के लिए किसी तरह के डॉक्युमेंट्स साइन नहीं किए गए हैं। कंपनियां अभी ऐसी संभावनाएं तलाश रही हैं, जहां हुंडई डिजाइन और डेवलपमेंट संभाले, जबकि TVS मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का मैनेजमेंट करे।