पीलीभीत जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसके पति ने सोशल मीडिया पर उसके और परिवार की अन्य महिलाओं के अश्लील फोटो वायरल कर दिए हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी अप्रैल 2021 में पूरनपुर क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। विवाह के कुछ समय बाद से ही पति और ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे। नवंबर 2021 में उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया था, जिसके बाद उसने गजरौला थाने में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की पीड़िता का आरोप है कि दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज होने के बाद आरोपी पति लगातार फोन पर उस पर समझौते का दबाव बना रहा था। जब पीड़िता ने समझौते से इनकार कर दिया, तो बदले की भावना से आरोपी ने फेसबुक पर उसके अश्लील फोटो वायरल कर दिए। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसकी बहन और भाभी के फोटो भी सोशल मीडिया पर साझा किए हैं। नवंबर 2025 में जब पीड़िता को रिश्तेदारों के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिली और उसने अपने फोटो देखे, तो उसने आरोपी पति को फोन पर विरोध जताया। जवाब में आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि “जब तक मुकदमे में समझौता नहीं करेगी, तेरे ऐसे ही फोटो वायरल करता रहूँगा।” पीड़िता ने बताया कि इस घटना से वह मानसिक रूप से बेहद आहत है और उसे किसी अनहोनी का डर सता रहा है।


