कांगड़ा थाना को सैकड़ों की भीड़ ने घेरा:2 महीने से आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज, DPS बोले-बदला जाएगा जांच अधिकारी

कांगड़ा थाना को सैकड़ों की भीड़ ने घेरा:2 महीने से आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज, DPS बोले-बदला जाएगा जांच अधिकारी

कांगड़ा पुलिस प्रशासन के खिलाफ मंगलवार को नालागढ़ से आए पूर्व विधायक लखविंदर सिंह राणा और सैकड़ों लोगों ने पुलिस थाने में विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन दो माह पूर्व हुई एक मौत के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने के विरोध में किया गया। लगभग दो सौ किलोमीटर दूर नालागढ़ से कांगड़ा पहुंचे इन लोगों ने शहर के तहसील चौक से पुलिस थाने तक “न्याय दो” लिखी तख्तियां लेकर मार्च किया। प्रदर्शनकारियों ने कांगड़ा पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाए। अधिकारी नियुक्त करने की मांग पर अड़े
गुस्साए प्रदर्शनकारी जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर शमशेर सिंह को बर्खास्त करने और एक नया जांच अधिकारी नियुक्त करने की मांग पर अड़े थे। जनता के विरोध के बाद डीएसपी अंकित शर्मा और थाना प्रभारी संजीव कुमार ने दल-बल के साथ नाराज लोगों को समझाने का प्रयास किया। डीएसपी अंकित शर्मा ने पूर्व विधायक लखविंदर राणा को आश्वासन दिया कि जांच अधिकारी बदला जाएगा। इसी के साथ जांच का जिम्मा एसएचओ संजीव कुमार को सौंपा जाएगा, साथ ही दो महीने के भीतर न्याय सुनिश्चित करने का वादा किया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि दो माह पूर्व 2 सितंबर को 53 मील के पास 36 साल के राम गोपाल जो नालागढ़ से ट्रक लेकर पालमपुर जा रहे थे, कांगड़ा के पास एक ढाबे में खाना खाने जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टांडा में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्स बिलासपुर रेफर किया गया, जहां दो दिन बाद उनकी मौत हो गई। दुर्घटना स्थल के दोनों ओर 50-50 मीटर की दूरी पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद पुलिस टक्कर मारने वाले चालक को गिरफ्तार करने में विफल रही है। मृतक राम गोपाल एक बीपीएल परिवार से संबंधित थे और अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनकी बूढ़ी माता और पत्नी ने कांगड़ा थाने में जांच अधिकारी शमशेर सिंह से कई बार मुलाकात की और जानकारी मांगी, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। पूर्व विधायक लखविंदर सिंह राणा ने जांच अधिकारी एसआई शमशेर सिंह को बर्खास्त करने और एक नया जांच अधिकारी नियुक्त करने की मांग दोहराई। उन्होंने निर्धारित समय में जांच पूरी कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। राणा ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की, तो नालागढ़ से पांच हजार लोग कांगड़ा थाने का घेराव करेंगे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *