इंदौर. चक्रवाती सिस्टम व लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मई में बारिश हो रही है। बुधवार को दिन में तेज धूप निकली और लोग उमस से परेशान हुए। शाम करीब छह बजे मौसम बदला और 52 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पश्चिमी हवा चली। इसके बाद 45 मिनट तक बारिश जारी रही। एयरपोर्ट पर लगी मौसम विभाग की ऑब्जर्वेटरी में 1.9 तो रीगल तिराहे पर लगे उपकरण में 9.5 एमएम (0.5 इंच) बारिश दर्ज हुई। मई में इंदौर में 127.5 मिमी (5 इंच) बारिश हो चुकी है।
No tags for this post.दिन में उमस, शाम को 45 मिनट बारिश, 10 मिनट हवा की गति 52 किमी प्रतिघंटा
