Haryana Teacher Eligibility Test (HTET) 2024 की नई तारीखों की घोषणा हो चुकी है। यह परीक्षा अब 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। इन दो दिनों में प्राथमिक शिक्षक (Level-1), प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षक (Level-2) और पीजी शिक्षक (Level-3) के लिए परीक्षाएं होंगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने इसकी पुष्टि की है। पहले यह परीक्षा दिसंबर 2024 में होनी थी, फिर इसे फरवरी 2025 के लिए स्थगित कर दिया गया। परन्तु दोबारा बदलाव के बाद अब परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उम्मीदवारों को परीक्षा की नई तारीखें मिल गई हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- यूपी में करीब 2 लाख शिक्षकों की होगी भर्ती, नवंबर से शुरू हो सकती है प्रक्रिया, इतने चरणों में होगी भर्ती
HTET Exam Date 2025: दो शिफ्टों में होगी परीक्षा
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित की जायेगी। दोनों दिन दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें:- BPSC TRE 4.0: 10 अगस्त से पहले बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा करवाने के निर्देश, जानें कब जारी होगी नोटिफिकेशन
HTET Admit Card: एडमिट कार्ड कब तक आएंगे?
HTET 2024 के एडमिट कार्ड परीक्षा से 5 से 10 दिन पहले जारी होने की संभावना है। अनुमान है कि एडमिट कार्ड 16 जुलाई से 22 जुलाई के बीच कभी भी जारी हो सकते हैं। हालांकि, कोई एक तारीख आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी। चूकि परीक्षा 26 और 27 जुलाई को होना है, इसलिए इससे पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
HTET Admit Card 2025: ऐसे कर पाएंगे HTET एडमिट कार्ड डाउनलोड
एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले HBSE की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.inपर जाएं।
इसके बाद “Admit Card” सेक्शन में जाएं।
HTET 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें (लिंक सक्रिय होने पर)।
उसके बाद अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें।
जानकारी सबमिट करें और स्क्रीन पर अपना एडमिट कार्ड देखें।
डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें।
HTET Exam Pattern: जान लें परीक्षा पैटर्न
प्रश्नों की संख्या: 150
प्रत्येक प्रश्न: 1 अंक
कुल अंक: 150
समय: 2 घंटे 30 मिनट
नेगेटिव मार्किंग: नहीं होगी
प्रश्न पत्र में चाइल्ड डेवलपमेंट व पेडागॉजी, हिंदी व अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान और विषय आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
यह खबर भी पढ़ें:- Bihar CHO Vacancy 2025: बिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई
No tags for this post.