Tips To Clean Jet Shower And Tab Block Holes: बाथरूम में शावर, नल और हैंड जेट में कई बार पानी कम आने लगता है। इस समस्या से लोग परेशान हो जाते हैं। अगर आपके घर में भी ऐसा हो रहा है तो इस ट्रिक से नल, शावर और जेट के बंद हो चुके छेद साफ कर सकते हैं।
जेट, शावर और नल के बंद हो चुके छेद कैसे खोलें, इस ट्रिक से साफ हो जाएगी सालों से जमा पानी की पीली परत


