कैंसर की जंग में कैसे दिया बॉयफ्रेंड ने Hina Khan का साथ? एक्ट्रेस ने इमोशनल वीडियो किया शेयर

कैंसर की जंग में कैसे दिया बॉयफ्रेंड ने Hina Khan का साथ? एक्ट्रेस ने इमोशनल वीडियो किया शेयर

Hina Khan Video: एक्ट्रेस हिना खान स्टेज-3 कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने इस बीमारी के दौरान काफी कुछ सहा है। इस दौरान एक शख्स ने उनका साथ नहीं छोड़ा वो हैं उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल। 

अपनी कैंसर जर्नी का उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। 

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र से तलाक की अफवाहों के बीच Dhanashree Verma का लेटेस्ट पोस्ट वायरल, लिखा- अपनी किस्मत…

हिना खान की लेटेस्ट पोस्ट

Hina Khan Instagram

हिना खान के इस लेटेस्ट पोस्ट में कई तस्वीरें हैं। इनमें दिखाया गया है कि मुश्किल वक्त में कैसे बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने उनका साथ दिया। उन्होंने एक्ट्रेस की सभी प्रकार से सेवा की। उनके लिए बाल तक मुंडवा लिए। 

हिना खान ने रॉकी के लिए सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने कुछ इमोशनल कर देने वाली बातें लिखी हैं। एक्ट्रेस ने लिखा- ‘सबसे अच्छे इंसान के लिए जिसे मैं जानती हूं! जब मैंने शेव किया तो उसने अपना सिर मुंडवा लिया। उस आदमी के लिए जो मेरी देखभाल करता है, उस आदमी के लिए जो हमेशा कहता है मैंने तुम्हें पा लिया है।’ 

यह भी पढ़ें: ममता कुलकर्णी ने इस वजह से लिया संन्यास लेने का फैसला, क्या अब कर पाएंगी फिल्मों में काम?

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘उस आदमी के लिए जो हमेशा मेरे साथ रहता है भले ही हार मानने के सौ कारण हों। इस निस्वार्थ आदमी के लिए जो केवल पकड़ कर रखना जानता है हम एक दूसरे के साथ बहुत कुछ करते रहे हैं… हर अच्छी-बुरी परिस्थिति में। हमने वाकई एक साथ पूरी ज़िंदगी गुज़ारी है और एक दूसरे के साथ खड़े रहे हैं।’ 

हिना खान का वीडियो

हिना खान की ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं। इसमें कुछ लोग रॉकी को सच्चा साथी बता रहे हैं। खुद हिना खान ने भी आखिर में ईश्वर से ये दुआ मांगी है कि उनके जैसा आदमी हर औरत को मिले।

यह भी पढ़ें: Republic Day पर रिलीज हुई दीपिका पादुकोण की ये फिल्में, बना गईं एक्ट्रेस को बॉलीवुड की क्वीन

हिना खान का नया शो

वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना खान का शो गृह लक्ष्मी का हाल ही में एपिक ऑन पर प्रीमियर हुआ। ये भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *