Homemade Face Pack: वेलेंटाइन डे का खास दिन नजदीक है और इस दिन हर महिला चाहती है कि उनकी त्वचा बेदाग, चमकती और फ्रेश नजर आए। इसके लिए कई महिलायें महंगे पार्लर ट्रीटमेंट्स या केमिकल प्रोडक्ट्स का सहारा लेती हैं। जो न सिर्फ खर्चीला होता है, बल्कि लंबे समय के बाद त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है। ऐसे में घर पर बने नेचुरल फेस पैक आपकी त्वचा को ग्लो देने का सबसे सुरक्षित और आसान तरीका हैं। ये घरेलू नुस्खे न सिर्फ इंस्टेंट ग्लो देंगे, बल्कि त्वचा को पोषण देकर उसे अंदर से हेल्दी भी बनाएंगे। आइए जानते हैं, इस वेलेंटाइन डे आप अपनी खूबसूरती को कैसे इन 5 फेस पैक से निखार सकते हैं।
1. चंदन पाउडर और गुलाब जल का फेस पैक
फरवरी को प्यार का महीना कहां जाता हैं। इस दिन हर लड़की अपने फेस को लेकर काफी कुछ करती हैं। अगर आपको इंस्टैंट ग्लो और फ्रेशनेस चाहिए तो आप चंदन पाउडर और गुलाब जल का फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें गुलाब जल डालकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। चंदन पाउडर और गुलाब जल का कॉम्बिनेशन त्वचा पर खूबसूरती ला देगी। इससे आपकी स्किन काफी मुलायम और निखरी हुई नजर आएगी।
यह भी पढ़ें: बेसन से चेहरे पर आयेगा गजब का चमकता हुआ निखार, बस इन 3 चीजों में मिलाकर कर लें इस्तेमाल
2. कॉफी और शहद का फेस पैक
वेलेंटाइन डे के दिन चमकती त्वचा पाने के लिए आप कॉफी और शहद का फेस पैक भी लगा सकते हैं। कॉफी प्राकृतिक एक्सफोलिएंट के रूप में काम करती है। यह डेड स्किन को हटाने के साथ ही टैनिंग और पिगमेंटेशन को दूर करने में मदद करती है। वहीं शहद स्किन को पोषण देकर उसे चमकदार और मुलायम बनाता है। इस फेस को बनाने के लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच कॉफी पाउडर लें। इसमें 2 चम्मच शहद और एक चम्मच कच्चा दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करते हुए पानी से धो लें।
3. एलोवेरा फेस पैक
एलोवेरा पुरे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह त्वचा की पिगमेंटेशन और दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता है। चेहरे पर एलोवेरा फेस पैक लगाने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है। इसके लिए आप 2 चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा में वेलेंटाइन डे के दिन इंस्टैंट निखार नजर आने लगेगा।
यह भी पढ़ें: कम बजट में चाहती हैं चेहरे पर चांद सा निखार तो इस तरह करें टमाटर का इस्तेमाल
4. पपीता और दूध का फेस पैक
पपीता हेल्थ के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। यह त्वचा को एक्सफोलिएट करके चेहरे पर मौजूद डेड स्किन और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाता है। पपीता चेहरे की झुर्रियों, पिंपल्स, पिगमेंटेशन और फाइन लाइन्स आदि समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। त्वचा में सुन्दर बनाने के लिए पपीता काफी लाभकारी साबित हो सकता है। इसे बनाने के लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच पपीते का पेस्ट लें। इसमें 2-3 चम्मच कच्चा दूध मिला लें। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर लगा लें और 10-15 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें।
यह भी पढ़ें: ग्लोइंग स्किन के लिए महंगे प्रोडक्ट को करें बाय-बाय, रोज पीएं इस फल का जूस
5. बेसन और दही का फेस पैक
बेसन का इस्तेमाल त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए सदियों से किया जा रहा है। बेसन त्वचा की गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में मदद करता है। साथ ही दाग-धब्बों और टैनिंग से भी छुटकारा दिला सकता है। बेसन और दही का फेस पैक लगाने से त्वचा की रंगत में सुधार होता है और त्वचा ग्लोइंग बनती है। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें। इसमें 1 चम्मच दही और चुटकीभर हल्दी मिला लें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें और 15 मिनट बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
No tags for this post.