बाराबंकी में तेज रफ्तार का कहर! ट्रक-कार की जोरदार टक्कर में 6 जिंदगियां खत्म, सड़क पर मचा कोहराम

बाराबंकी में तेज रफ्तार का कहर! ट्रक-कार की जोरदार टक्कर में 6 जिंदगियां खत्म, सड़क पर मचा कोहराम

 उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक रूह कंपा देने वाला हादसा हुआ है जिसमें 6 लोगों के मौके पर ही जान चली गयी। हादसा इतना भयानक था कि आस-पास के लोग हैरान रह गये। बाराबंकी में देर रात एक ट्रक और कार की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हुई। कार के परखच्चे उड़ गये। टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

इसे भी पढ़ें: Sparsh Himalaya Festival 2025 | हिमालय केवल पर्वत नहीं बल्कि भारत की शक्ति, आध्यात्मिकता और पहचान का प्रतीक: किरेन रीजीजू

 

पुलिस ने बताया कि यह हादसा देवा-फतेहपुर मार्ग पर बिशुनपुर कस्बे के निकट ग्राम कुतुलुपुर के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने टक्कर हो गई।
उसने कहा कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों ने देवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंच गए। राहत दल और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा।
मृतकों की पहचान की जा रही है।
जिलाधिकारी त्रिपाठी ने हादसे में छह लोगों की मौत की पुष्टि की।

इसे भी पढ़ें: पूर्व विदेश सचिव का दावा: चीन-पाकिस्तान सिर्फ हथियार से ही नहीं, खुफिया-कूटनीतिक सपोर्ट से भी है भारत के खिलाफ

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे।
उन्होंने बताया कि घटना में घायल हुए दो लोगों जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
चश्मदीदों के अनुसार, ट्रक बहुत तेज रफ्तार में था और चालक ने सामने से आ रही कार को देखकर नियंत्रण खो दिया, जिससे यह टक्कर हुई।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

इससे पहले जयपुर में भी रोड पर एक डंपर ने भी तांड़व मचाया। जयपुर के हरमाड़ा इलाके में तेज रफ्तार डंपर ने सोमवार दोपहर तबाही मचा दी। डंपर ने अपने सामने आए कई वाहनों को टक्कर मारी जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई व 10 घायल हो गए। जयपुर के जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह डंपर रोड नंबर 14 से लोहा मंडी पेट्रोल पंप की ओर तेज गति से जा रहा था और रास्ते में आने वाले वाहनों को टक्कर मारता चला गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *