बजट में हाईटेक सेफ्टी! ये हैं भारत की सबसे किफायती ADAS फीचर वाली कारें!

बजट में हाईटेक सेफ्टी! ये हैं भारत की सबसे किफायती ADAS फीचर वाली कारें!

Best Affordable ADAS Cars In India: आज के समय में कार खरीदते समय सिर्फ लुक्स और परफॉर्मेंस ही नहीं, बल्कि सुरक्षा फीचर्स भी अहम भूमिका निभाते हैं। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, जो ड्राइविंग को न सिर्फ आसान बल्कि ज्यादा सुरक्षित भी बनाता है। भारतीय बाजार में अब किफायती कीमतों पर ADAS तकनीक से लैस कारें उपलब्ध हैं, जो पहले केवल प्रीमियम सेगमेंट में देखने को मिलती थीं। इस आर्टिकल में, हम महिंद्रा XUV 3XO, हुंडई वेन्यू, होंडा सिटी और 2025 होंडा अमेज जैसी कारों की चर्चा करेंगे, जो ADAS फीचर्स के साथ आती हैं और अलग-अलग बजट के अनुसार बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती हैं।

2025 Honda Amaze | 2025 होंडा अमेज

2025 होंडा अमेज एक किफायती सब-कॉम्पैक्ट सेडान है। इसका टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट Honda SENSING के साथ आता है, जिसमें लेवल 2 ADAS फीचर्स जैसे Adaptive Cruise Control, Lane Keep Assist और Collision Mitigation Braking System शामिल हैं। यह इसे अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कारों में से एक बनाता है। इसमें 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89 bhp की पावर जनरेट करता है और इसे मैनुअल व CVT ट्रांसमिशन के विकल्पों में पेश किया गया है। होंडा अमेज का डिजाइन भी आकर्षक है, जिसमें नई LED हेडलाइट्स और बोल्ड ग्रिल दी गई है। इसकी कीमत 7.90 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल ZX CVT के लिए 10.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

2025 Honda Amaze

Mahindra XUV 3XO | महिंद्रा XUV 3XO

महिंद्रा XUV 3XO में लेवल 2 ADAS तकनीक दी गई है। यह तकनीक AX5L और AX7L वेरिएंट्स में उपलब्ध है, लेकिन AX7 वेरिएंट में यह सुविधा नहीं दी गई है। XUV 3XO में 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल (TGDi), और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प उपलब्ध हैं, जबकि डीजल इंजन में केवल AX7L मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ADAS मिलता है। इस कार में फ्रंट कॉलिजन वॉर्निंग और अवॉयडेंस, लेन कीप वॉर्निंग और असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट, स्मार्ट पायलट असिस्ट और ट्रैफिक साइन रेकग्निशन जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं। इसके ADAS वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

Mahindra XUV 3XO

ये भी पढ़ें- पेरिस में ग्लैमर और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन संगम, जगुआर टाइप 00 लग्जरी कार ने बटोरी सुर्खियां, आपने देखी क्या?

Hyundai Venue | हुंडई वेन्यू

हुंडई वेन्यू भारतीय बाजार में उन कुछ कारों में से एक है, जो लेवल 1 ADAS तकनीक के साथ आती है। हालांकि, यह सुविधा केवल टॉप-एंड SX(O) वेरिएंट में उपलब्ध है। हुंडई वेन्यू में 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT का ऑप्शन है, जबकि डीजल इंजन केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस कार में फ्रंट कॉलिजन वॉर्निंग और अवॉयडेंस, लेन कीप वॉर्निंग और असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग और लीड व्हीकल डिपार्चर अलर्ट जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसके ADAS वेरिएंट की कीमत 12.44 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

Hyundai Venue

Honda City | होंडा सिटी

होंडा सिटी में Honda Sensing ADAS सिस्टम दिया गया है, जो इसे सुरक्षा के मामले में एक बेहतरीन विकल्प बनाता है। यह कार सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध है, सिवाय बेस वेरिएंट के। होंडा सिटी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है। ADAS फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट कॉलिजन वॉर्निंग और अवॉयडेंस, लेन कीप वॉर्निंग और असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसी उन्नत सुविधाएँ दी गई हैं। इसका ADAS सिस्टम भारतीय सड़कों के लिए पूरी तरह से अनुकूलित है, जिससे यह सुरक्षित और आरामदायक ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है। इसके ADAS वेरिएंट की कीमत 12.85 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

Honda City

ये भी पढ़ें- माइलेज भी, परफॉर्मेंस भी! यामाहा ने लॉन्च की भारत की पहली 150cc हाइब्रिड मोटरसाइकिल

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *