यदि सब कुछ ठीक रहा तो जयपुर और दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी और आभानेरी की हेलिकॉप्टर राइड जल्द शुरू हो सकती है। इसके लिए पर्यटन मंत्रालय और जिला प्रशासन के सहयोग से “बुक योर हैलीकॉप्टर” कम्पनी ने दौसा जिले के प्रमुख धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों तक हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत करेगी। इसका ट्रायल सोमवार को होगा, जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से भरेगा उड़ान चिप्सन कंपनी के फाउंडर मनीष सुनारी ने बताया कि यह परियोजना जिला प्रशासन एवं पर्यटन मंत्रालय के आग्रह पर शुरू की गई है। इस नई पहल के तहत श्रद्धालु अब दिल्ली, जयपुर तथा दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे (पीनान रेस्ट एरिया) से सीधे मेहंदीपुर बालाजी, आभानेरी, झाझीरामपुरा एवं पपलाज माता मंदिर तक हवाई यात्रा कर सकेंगे। इसका उद्देश्य है कि जिले के निवासियों सहित सभी देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित, तेज और आधुनिक सुविधाओं से युक्त हवाई यात्रा प्रदान की जा सके। ऐसे में दिल्ली और जयपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए प्रसिद्ध धर्मस्थल मेहंदीपुर बालाजी समेत अन्य पर्यटक स्थलों की विजिट की जा सकेगी। कैप्टन अभय सभालेंगे कमान इस पूरे ऑपरेशन की कमान दौसा निवासी 24 वर्षीय पायलट कैप्टन अभय सिंह गुर्जर संभालेंगे। वे सबसे कम उम्र के सिविल हेलीकॉप्टर पायलट हैं। इनके पिता का भी विमानन क्षेत्र में गहरा अनुभव है- वे उत्तराखंड के चारधाम, कैलाश मानसरोवर और केदारनाथ यात्रा में हेलीकॉप्टर ऑपरेशन के अनुभवी प्रबंधकों में गिने जाते हैं।


